चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग यु ने 9 तारीख को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन की मुख्यभूमि थाइवान की आवश्यकता के अनुसार अपहृत थाइवानी मत्स्य जहाज को सक्रिय सहायता देने को तैयार है।
6 अप्रैल को चीन के थाइवान का एक मत्स्य जहाज सेशर के उत्तर और सोमालिया के पूर्व में स्थित समुद्री जल क्षेत्र में काम करन के दौरान समुद्री लुटेरों द्वारा अपहृत किया गया, जिस पर 30 लोग थे और उन में मुख्यभूमि के पांच लोग और थाइवान के दो लोग, अन्य 23 विदेशी लोग है।
सुश्री चांग यु ने कहा कि चीन सरकार अपहृत थाईवानी जहाज व तीस मल्लाहों की सुरक्षा पर बड़ा ध्यान देती है और संबंधित विभागों व दूतावासों के साथ सुरक्षित रूप से उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है।