2009-04-09 18:34:28

चीन की आशा है कि विभिन्न पक्ष वार्ता के जरिए जनवादी कोरिया की प्रक्षेपण कार्यवाही से निपटेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग यु ने 9 तारीख को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान स्थिति में चीन की आशा है कि विभिन्न पक्ष संयम व शांत दिमाग रखते हुए सावधानी से काम लेंगे और वार्ता के जरिए उचित रूप से जनवादी कोरिया की हालिया प्रक्षेपण कार्यवाही का निपटारा करेंगे और समान रूप से कोरियाई प्रायद्वीप व उत्तर पूर्वी एशिया की शांति व स्थिरता बनाए रखने की कोशिश करेंगे।

सुश्री चांग यु ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या पर छै पक्षीय वार्ता में पिछले 6 सालों में सकारात्मक प्रगति प्राप्त हुई है। तथ्यों से जाहिर है कि छै पक्षीय वार्ता विभिन्न पक्षों में आपसी विश्वास व समझ बढ़ाने तथा प्रायद्वीप को नाभिकीय शस्त्रों से मुक्त कराने तथा उत्तर पूर्व एशिया की सामंजस्यपूर्ण शांति कायम करने के लिए वार्ता व सलाह का अहम मंच है। चीन प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता की रक्षा करने के बुनियादी प्रस्थान बिन्दु से इस सवाल का निपटारा करता आया है जो न केवल चीन के हितों से मेल खाता है, साथ ही अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के समान हितों से भी मेल खाता है । दबाव डालना और प्रतिबंध लगाना प्रायद्वीप के नाभिकीय निरस्त्रीकरण के लिए लाभदायक नहीं है। चीन की आशा है कि विभिन्न पक्षों के साथ मिल कर राजनयिक रास्ते से प्रायद्वीप के नाभिकीय निरस्त्रीकरण को बढ़ावा देगा।