2009-04-08 17:04:01

नई दवा व स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार योजना से आम लोगों को लाभ मिलेगा

चीन का नया दवा व स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार प्रारूप हाल में औपचारिक रूप से घोषित किया गया। 8 तारीख को पेइचिंग में आयोजित न्यूज ब्रिफिंग में चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय, चीनी विकास व सुधार आयोग आदि विभागों के अधिकारियों ने नए दवा व स्वास्थ्य सुधार प्रारूप पर प्रकाश डाला। उन्हों ने कहा कि नए चिकित्सा सुधार का दीर्घकालीन लक्ष्य देश भर के शहरों और गांवों पर बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्था कायम करना है, ताकि आम लोगों को लाभ मिल सके।

चीनी राज्य परिषद द्वारा उसी दिन आयोजित न्यूज ब्रिफींग में चीनी उप स्वास्थ्य मंत्री चांग मौ ने परिचय देते हुए कहा कि चीन के नई चिकित्सा सुधार योजना का मुख्य काम है कि बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्था को सार्वजनिक उत्पाद के रूप में समूची जनता को मुहैया किया जाएगा , सरकारी निवेश बढ़ाकर दवा और चिकित्सा खर्च पर आम रोगियों का अनुपात घटाया जाएगा और जन समुदाय में रोग-उपचार के लिए कठिनाई व महंगाई की समस्या दूर की जाएगी। ताकि आम लोगों को लाभ मिलेगा। उन्हों ने कहाः

बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्था को सार्वजनिक उत्पाद के रूप में समूची जनता को प्रदान किया जाएगा और हरेक लोग को बुनियादी चिकित्सा सेवा मिल जाएगी, यह चीन के चिकित्सा व स्वास्थ्य कार्य के विकास में आया भारी परिवर्तन होगा। सुधार योजना का निकट कालीन लक्ष्य 2010 तक बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा की व्यापकता बढ़ाना और कारगर रूप से नागरिकों पर चिकित्सक खर्च को हल्का किया जाना तथा ठोस रूप से इराज कराने में कठिनाई व महंगाई की समस्या दूर की जाना है । योजना के दीर्घकालीन लक्ष्य में 2020 तक सभी शहरों और गांवों में बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्था कायम होगी।

श्री चांग मौ ने कहा कि सरकार नागरिकों को मुफ्त रोग रोकथाम, बाल महिला स्वास्थ्य रक्षा तथा स्वास्थ्य शिक्षा जैसी बुनियादी सार्वजनिक सेवा देगी । ताकि नागरिकों को कम बीमारी लगेगी, बीमारी लगने पर इराज में कम खर्च और ज्यादा सुविधाएं मिलेगी।

सूत्रों के अनुसार वर्तमान चीनी शहरों में बुनियादी चिकित्सा बीमा तथा गांवों में नयी चिकित्सा सहयोग व्यवस्था प्रधान बुनियादी चिकित्सा गारंटी व्यवस्था कायम हुई है, जिन में 30 करोड़ शहरी निवासी और 80 करोड़ ग्रामीण निवासी शामिल हुए हैं। लेकिन कुछ छात्र, बेरोजगार और शहर में काम करने आए किसान अभी गारंटी व्यवस्था में शामिल नहीं हुए। चीनी मानव संसाधन और सामाजिक गारंटी मंत्रालय के उप मंत्री हु शाओई ने कहा कि वर्तमान बुनियादी चिकित्सा व्यवस्था को परिपूर्ण बनाना मौजूदा सुधार का एक अहम काम है। उन्हों ने कहाः

पहले, चिकित्सा गारंटी व्यवस्था का लाभ मिलने वाले लोगों की संख्या बढ़ायी जाएगी, अब सारे देश में 20 करोड़ से ज्यादा लोग चिकित्सा गारंटी व्यवस्था में शामिल नहीं हैं , उन्हें सेवा प्रदान करना आने वाले तीन सालों का एक अहम कार्य है। ताकि समूची चीनी जनता बुनियादी चिकित्सा गारंटी में शामिल हो सके। दूसरा काम है कि दवा और उपचार के खर्च पर सरकार द्वारा उठाने वाला अनुपात बढ़ाया जाएगा । तीसरा काम है कि बुनियादी चिकित्सा गारंटी पूंजी में वृद्धि की जाएगी और शहरी चिकित्सा बीमा व्यवस्था और ग्रामीण चिकित्सा सहयोग व्यवस्था में सरकार की भत्ता बढ़ायी जाएगी।

आरंभिक अनुमान के अनुसार चिकित्सा व्यवस्था सुधार को सफल बनाने के लिए चीन भावी तीन सालों में 8 खरब 50 अरब य्वान का निवेश करेगा । इस पर चीनी उप वित्त मंत्री वांग च्वुन ने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था सुधार में निवेश का एक चौथाई भाग केन्द्र सरकार उठाएगी , अन्य भाग स्थानीय सरकारें देंगी । केन्द्र सरकार की निवेश मुख्यतः पश्चिम चीन में ज्यादा किया जाएगा, ताकि सार्वजनिक चिकित्सा सेवा का संतुलन होगा। उन्हों ने कहाः

8 करोड़ 50 अरब य्वान की राशि का प्रयोग इन पांच सुधारों यानी बुनियादी चिकित्सा गारंटी व्यवस्था की स्थापना, बुनियादी दवा व्यवस्था की स्थापना, बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा को परिपूर्ण करने समानता वाली बुनियादी सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था को परिपूर्ण करने तथा तीन सालों के भीतर पब्लिक अस्पताल सुधार का बुनियादी तरीका ढूंढने में किया जाएगा ।

इस के अलावा चीनी निरीक्षण मंत्रालय चिकित्सा सुधार में निवेश और कार्यान्वयन की स्थिति की जांच पड़ताल भी करेगा । ताकि चीन में चिकित्सा की समस्याओं को अच्छी तरह दूर किया जाए और चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा का स्तर बड़ा उन्नत किया जाए।