2009-04-08 16:37:31

युन्नान प्रांत का सुंदर महा नू च्यांग नदी घाटी

चीनी अल्पसंख्यक जातियों में से एक ली सू जाति के लोगों में अपनी बोली में मेहमानों को शराब पेश करने का विशेष गीत गाने की परम्परा बनी रही है । ली सू जाति को छोड़कर इस घाटी क्षेत्र में नू , तू लूंग , हान , फूमी , तिब्बती और ताई आदि अनेक जातियां बसी हुई हैं , जिन में अल्पसंख्यक जातियों की आबादी कुल जन संख्या का 90 प्रतिशत से अधिक बनती है।

नू च्यांग प्रिफेक्चर का कुल क्षेत्रफल 14 हजार वर्गकिलोमीटर विशाल है , इस क्षेत्र की भू स्थिति दक्षिण ऊंची है , जबकि उत्तर नीचली है , पूरे क्षेत्र आकाश से बातें करने वाले बड़े बड़े पर्वतों और नू च्यांग , लानछांग च्यांग और तू लुंग च्यांग समेत उफनती नदियों से घिरा हुआ है । इसीलिये अभी तक बहुत कम लोग इस दूरस्थ महा नू च्यांग घाटी को जानते हैं । स्थानीय वासियों को अपनी जन्मभूमि के अनुपम सौंदर्य पर बड़ा गर्व है ।

प्रिय दोस्तो , क्या आप को मालूम है कि बड़ी नू च्यांग नदी दक्षिम पश्चिम चीन व म्येंमार से होकर आगे बहते हुए हिन्द महा सागर की बंगाल खाड़ी से जा मिलती है । बेशक, बड़ी नू च्यांग नदी दक्षिण पश्चिम चीन स्थित युननान प्रांत से गुजरकर आगे बह जाती है । पर युननान प्रांत चीन के प्रमुख अल्पसंख्यक जाति बहुल क्षेत्रों में से एक है । आज के इस कार्यक्रम में हम आप के साथ महा नू च्यांग नदी घाटी जाकर अतुल्य प्राकृतिक सौंदर्य और विशेष जातीय रीति रिवाज देखेंगे ।

चीनी अल्पसंख्यक जातियों में से एक ली सू जाति के लोगों में अपनी बोली में मेहमानों को शराब पेश करने का विशेष गीत गाने की परम्परा बनी रही है । ली सू जाति को छोड़कर इस घाटी क्षेत्र में नू , तू लूंग , हान , फूमी , तिब्बती और ताई आदि अनेक जातियां बसी हुई हैं , जिन में अल्पसंख्यक जातियों की आबादी कुल जन संख्या का 90 प्रतिशत से अधिक बनती है।

नू च्यांग प्रिफेक्चर का कुल क्षेत्रफल 14 हजार वर्गकिलोमीटर विशाल है , इस क्षेत्र की भू स्थिति दक्षिण ऊंची है , जबकि उत्तर नीचली है , पूरे क्षेत्र आकाश से बातें करने वाले बड़े बड़े पर्वतों और नू च्यांग , लानछांग च्यांग और तू लुंग च्यांग समेत उफनती नदियों से घिरा हुआ है । इसीलिये अभी तक बहुत कम लोग इस दूरस्थ महा नू च्यांग घाटी को जानते हैं । स्थानीय वासियों को अपनी जन्मभूमि के अनुपम सौंदर्य पर बड़ा गर्व है । छन चुन नामक एक स्थानीय वासी ने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि मेरी जन्मभूमि का प्राकृतिक दृश्य अत्यंत दर्शनीय है , स्थानीय वासी बड़े नम्र हैं और मेहमाननवाज भी हैं । हमारे यहां का अद्भुत सौंदर्य प्राकृतिक ही है , मानो एक प्राकृतिक कलात्मक कृति मालूम पड़ता है ।

नू च्यांग प्रिफेक्चर पर्यटन ब्यूरो में कार्यरत चाओ वन शंग ने इस का परिचय देते हुए कहा कि समूची नू च्यांग महा घाटी एक समृद्ध मानवीय दर्शनशास्त्र और प्राकृतिक दर्शन शास्त्र पुस्तक जान पड़ती है, भिन्न भिन्न दृष्टियों से पढ़ने में अलग अलग अनुभव होता है ।

नू च्यांग महा घाटी में अजीबोगरीब पत्थर चांद नामक पर्यटन क्षत्र अपनी विशेष पहचान बना लेता है । दूर से देखा जाए , हरे भरे पर्वतों के बीच एक भीमकाय पत्थर गुफा एक गोलाकार चांद की तरह आकाश पर लटके हुए दिखायी देता है , इस भीमकाय पत्थर गुफा को पार कर मंडराते हुए सफेद बादल नजर आते हैं । गत सदी के तीस वाले दशक के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध काल में अमरीकी जनरल चेन्नाट के नेतृत्व में ऊंट हवाई मार्ग के चालकों ने थलीय मार्गदर्शन के साथ सम्पर्क टूटने की हालत में इस पत्थर चांद के विशेष भौगोलिय भू दृश्य को दिशाओं का निर्णय करने का एक मात्र महत्वपूर्ण थलीय निशाना बना दिया । इसी दूरगामी महत्व वाले चीनी अमरीकी मैत्रीपूर्ण इतिहास की वजह से यह पत्थर चांद पर्यटन स्थल और असाधारण हो गया है ।

तीन हजार दो सौ से अधिक किलोमीटर लम्बी नू च्यांग नदी थांगकुला पर्वत के दक्षिण भाग से शुरु होकर चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश व युननान प्रांत और म्येंमार से गुजर कर अंत में हिन्द महा सागर की बंगाल खाड़ी से जा मिली है । इस क्षेत्र में बाघ छलांग नामक पर्यटन स्थल सब से मनमोहक है । यहां पर नू च्यांग नदी लहरे मार मार कर आकाश से गिरकर आगे बहते हुए दिखाई देती है ।