2009-04-07 19:35:36

चीन की आशा है कि संबंधित पक्ष संयम रख सकेंगे और समान रुप से कोरियाई प्रायद्वीप व उत्तर-पू्र्वी एशिया क्षेत्र की शांति व स्थिरता की रक्षा कर सकेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता च्यांग यू ने 7 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान स्थिति में चीन की आशा है कि संबंधित पक्ष संयम रख सकेंगे और समान रुप से कोरियाई प्रायद्वीप व उत्तर-पू्र्वी एशिया क्षेत्र की शांति व स्थिरता की रक्षा कर सकेंगे।

जनवादी कोरिया द्वारा छोड़े गए उपग्रह से संबंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जनवादी कोरिया ने उपग्रह छोड़ने की घोषणा की है, इस की चीन को जानकारी है, और संबंधित पक्षों के रूख भी जानता है। वर्तमान स्थिति में चीन का मानना है कि छह पक्षीय वार्ता को जारी रखना, बातचीत से कोरियाई प्रायद्वीप का नाभिकीय निरस्त्रीकरण संपन्न करना, प्रायद्वीप व उत्तर-पूर्वी एशिया की शांति व स्थिरता की रक्षा करना अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समान हितों से मेल खाता है।

च्यांग यू ने यह भी कहा कि चीन प्रतिबंध लगाने पर हमेशा सावधानी का रुख अपनाता है। चीन का मानना है कि सुरक्षा परिषद की प्रतिक्रिया कोरियाई प्रायद्वीप व उत्तर-पूर्वी एशिया की शांति व स्थिरता और छह पक्षीय वार्ता की प्रक्रिया के लिए लाभदायक होनी चाहिए। (होवेइ)