2009-04-07 19:31:59

चीन सभ्यता लीग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक आदान-प्रदान की गतिविधियों में अदा की गयी भूमिका को बड़ा महत्व देता है

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग य्वू ने सात तारीख को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सभ्यता लीग द्वारा विभिन्न संस्कृतियों व सभ्यताओं के बीच वार्तालाप व समझ में अदा की गयी महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा करता है।

सुश्री चांग य्वू ने परिचय देते समय बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ का दूसरा सभ्यता संघ मंच इधर के दिनों में तुर्की के इस्तानबूल में आयोजित किया गया है। तुर्की स्थित चीनी राजदूत श्री गोंग श्याओ शंग ने चीन सरकार का प्रतिनिधित्व करके वर्तमान मंच में भाग लिया।

सुश्री चांग य्वू ने कहा कि चीन संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विभिन्न सभ्यताओं में वार्तालाप व सहयोग को आगे बढ़ाने के प्रयास का समर्थन करता है और तुर्की व स्पेन द्वारा प्रस्तुत सभ्यता लीग के आह्वान का सक्रिय समर्थन करता है। चीन समानता व आपसी सम्मान के आधार पर विश्व के विभिन्न देशों के साथ सांस्कृतिक आदान प्रदान को मजबूत करने और मनुष्य की प्रगति व विकास को आगे बढ़ाने को तैयार है।

ध्यान रहे, सभ्यता लीग स्पेन व तुर्की के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र के भूतपूर्व महा सचिव कोफी अनान द्वारा वर्ष 2005 में स्थापित किया गया था, जिस का मकसद देशों व संस्कृतियों के बीच पुल की स्थापना करने पर विचार विमर्श करना और विश्व की शांति व स्थिरता की रक्षा करना है। (श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040