चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग य्वू ने सात तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन थाईवानी जहाज के अपहृत किये जाने की घटना की जांच कर रहा है।
पेइचिंग समय के अनुसार, छह अप्रैल को चीन के थाईवान के एक मत्स्य पालन जहाज उत्तरी सैशल और पूर्वी सोमाली जलक्षेत्र में काम करते समय समुद्री डाकुओं द्वारा अपहृत किया गया है। उस समय जहाज पर कुल 30 लोग थे, जिन में पांच चीन की मुख्यभूमि के कर्मचारी, पांच थाईवान के निवासी और अन्य 23 विदेशी कर्मचारी थे।
सुश्री चांग य्वू ने कहा कि अपहरण के बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर बड़ा ध्यान दिया है और तुरंत संबंधित विभागों तथा विदेश स्थित संस्थाओं के साथ स्थिति की जांच की है और अपहृत नाविकों को रिहा करवाने की कोशिश की जा रही है। (श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |