2009-04-07 16:59:05

चीन तमाम नागरिकों को बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा मुहैया करेगा

तीन साल के विचार विनिमय के बाद चीन का नया चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार प्रारूप 6 अप्रैल को जारी किया गया। इस दस्तावेज में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि सार्वजनिक सेवा के रूप में बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्था की सुविधा तमाम चीनी नागरिकों को मुहैया की जाएगी। संबंधित व्यक्तियों का कहना है कि नया चिकित्सा व स्वास्थ्य सुधार मसौदा सार्वजनिक कल्याण पर आधारित हुआ है, जिस से चिकित्सा के लिए नागरिकों पर होने वाले खर्च का बोझ काफी कम होगा ।

नए सुधार प्रारूप में यह निर्धारित किया गया है कि सरकार बुनियादी स्वास्थ्य सेवा योजना बनाएगी । इस साल से कदम ब कदम शहरी व ग्रामीण निवासियों को रोग रोकथाम, बाल महिला स्वास्थ्य रक्षा तथा स्वास्थ्य शिक्षा जैसी समान बुनियादी स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी और 2011 तक बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा पूरे देश के शहरी व ग्रामीण निवासियों को उपलब्ध करायी जाएगी । इस के तहत वर्तमान के रोग इलाज में कठिनाई और ऊंचे खर्च की समस्या हल की जाएगी और भविष्य में तमाम शहरी व ग्रामीण लोगों को बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा देने की व्यवस्था कायम होगी और जन समुदाय को सुरक्षित, कारगर, सुविधापूर्ण और सस्ता चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा मिल जाएगी। इस पर चीनी उप स्वास्थ्य मंत्री श्री चांग माओ ने कहाः

चिकित्सा व स्वास्थ्य सुधार योजना में सुधार की दिशा, दीर्घकालीन लक्ष्य रखा गया है और वर्तमान की गंभीर समस्याओं पर भी ध्यान दिया गया है। योजना का मुख्य विषय बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा को एक सार्वजनिक सेवा के रूप में समूची जनता को प्रदान करना है। ताकि हरेक चीनी को बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा मिल सके।

सूत्रों के अनुसार पिछली शताब्दी में चीन ने चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा का बाजारकरण कर दिया, इस के कारण सरकार का निवेश कम किया गया और दवाओं के दाम और उपचार के खर्च तेजी से बढ़े, परिणामस्वरूप शहरी व ग्रामीण लोगों को रोग के इलाज में कठिनाई और महंगाई की तीखी समस्या का सामना करना पड़ा।

इस हालत को दूर करने के लिए नये चिकित्सा व स्वास्थ्य सुधार प्रारूप में सरकार के दायित्व पर बल दिया गया। आने वाले तीन सालों में विभिन्न स्तरीय सरकारें 8 खरब 50 अरब य्वान लगाएंगी ,जिस के जरिए बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य गारंटी व्यवस्था का निर्माण होगा, राजकीय बुनियादी दवा प्रणाली कायम होगी, पब्लिक अस्पतालों के सुधार को तेज किया जाएगा और बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा समान रूप से लोगों को उपलब्ध करायी जाएगी। 2011 में प्रतिव्यक्ति सार्वजिनिक स्वास्थ्य सेवा का खर्च 20 य्वान से कम नहीं होगा।

योजना में शहरों और ग्रामीणों व क्षेत्रों के संतुलित विकास के सिद्धांत पर बल दिया गया। जिस के मुताबिक ग्रामीण चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा जाल बनाया जाएगा, ताकि हरेक प्रशासनिक गांव में एक क्लिनिक कायम होगा ।

छिंगह्वा विश्वविद्यालय के पब्लिक प्रबंधन कालेज के स्वास्थ्य विकास केन्द्र के उप सहायक प्रधान सुश्री वु लिनलिन ने कहा कि गांव पर प्राथमिक नए चिकित्सा सुधार से व्यापक चीनी किसानों को ज्यादा लाभ मिलेगा।

मौजूदा चिकित्सा सुधार में समानता पर बल दिया गया । पहले ग्रामीण क्षेत्र को सब से कम लाभ मिलता था, मौजूदा सुधार से ग्रामीण लोगों को ज्यादा फायदा मिल जाएगा। इसलिए सुधार योजना में स्पष्ट रूप से कस्बाई और ग्रामीण अस्पतालों की बुनियादी सेवा प्रणाली पेश की गया है।

ग्रामीण सवाल के अलावा नए सुधार में गरीब शहरी निवासियों को चिकित्सा गारंटी व सेवा देनो को भी मुख्य लक्ष्य बनाया गया। और कारोबारों से छंटे गए लोगों, रिटायरों, स्वतंत्र रोजगारों और विकलांगों, बच्चों सभी को बुनियादी गारंटी व्यवस्था में शामिल किया जाएगा।

इस पर पेइचिंग विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्री प्रोफेसर ली लिंग ने कहा कि वर्तमान वित्तीय संकट की स्थिति में चीन सरकार द्वारा चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार को तेज करने का विशेष महत्व है। उन्हों ने कहाः

चिकित्सा व्यवस्था सुधार से आम लोगों के लिए रोग-इराज की कठिनाइयों और ऊंची व्यय की समस्या हल की जाएगी, साथ ही जन साधारण के स्वास्थ्य वर्धन के लिए भी फायदामंद होगा। सरकार इस क्षेत्र में अधिक निवेश लगाएगी, इस से आर्थिक विकास को भी मदद मिलेगी।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040