2009-04-07 10:42:13

अब तिब्बती चिकित्सा उद्योग के विकास का सब से अच्छा मौका है

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के तिब्बती अस्पताल के प्रधान ड्राडुल ने हाल में ल्हासा में संवाददाता से कहा कि तिब्बती चिकित्सा और औषधि चीन में सब से प्रभावशाली जातीय परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों में से एक है। वर्तमान काल 2000 साल के इतिहास वाली तिब्बती चिकित्सा व औषधि के विकास का सब से अच्छा मौका है।
 
तिब्बती लोगों ने अपने इतिहास में चीनी परंपरागत चिकित्सा, भारतीय प्राचीन चिकित्सा और पुरातन अरबी चिकित्सा की खूबी लेते हुए अपने लम्बे समय में अर्जित व विकसित अनुभवों व सिद्धांतों पर तिब्बती चिकित्सा व्यवस्था का विकास किया है।
 
श्री ड्राडुल ने कहा कि सन् 1951 से पहले तिब्बती चिकित्सा औषधि कार्य का विकास बहुत धीमा था। तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के बाद चीन सरकार और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सरकार ने तिब्बती चिकित्सा औषधि के विकास के लिए बहुत से काम किए है, जिस से तिब्बती चिकित्सा व औषधि एक तिब्बत का विशेषता वाला मुख्य उद्योग बन गया । (पवन)