2009-04-06 16:42:06

चीन का मानना है कि जनवादी कोरिया के प्रक्षेपण पर सुरक्षा परिषद की प्रतिक्रिया सावधान होनी चाहिए

संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित चीनी स्थायी प्रतिनिधि श्री चांग ये श्वी ने पांच तारीख को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कहा कि चीन का मानना है कि जनवादी कोरिया द्वारा उपग्रह के प्रक्षेपण पर सुरक्षा परिषद की प्रतिक्रिया सावधान होनी चाहिए। चीन संजिदा, रचनात्मक व जिम्मेदाराना रुख से सुरक्षा परिषद में इस समस्या पर विचार विमर्श में भाग लेगा।

जनवादी कोरिया की केंद्रीय समाचार एजेंसी ने 5 तारीख को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि जनवादी कोरिया ने स्थानीय समय के अनुसार उसी दिन सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर क्वांग मिंग शिंग नम्बर दो प्रयोगात्मक संचार उपग्रह का सफलतापूर्ण प्रक्षेपण किया। इस के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित जापानी प्रतिनिधि मंडल की मांग पर 5 तारीख के तीसरे पहर तीन बजकर 15 मिनट में आपात बैठक बुलायी और जनवादी कोरिया द्वारा उपग्रह के प्रक्षेपण सवाल पर विचार विमर्श किया।

संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित चीनी स्थायी प्रतिनिधि श्री चांग यी श्वी ने बैठक के बाद कहा कि चीन आशा करता है कि संबंधित विभिन्न पक्ष संयम रखकर परिस्थिति को और तीव्र होने से बचा सकेंगे। उन्हों ने कहाः

हम ने ध्यान दिया कि जनवादी कोरिया ने एक संचार उपग्रह का प्रक्षेपण करने की घोषणा की है। हम ने इस पर भी ध्यान दिया कि संबंधित देशों ने इस के प्रति चिंता प्रकट की है। हम आशा करते हैं कि संबंधित विभिन्न पक्ष संयम रखकर परिस्थिति को और तीव्र होने से बचाऐंगे।

श्री चांग यी श्वी ने माना कि जनवादी कोरिया द्वारा उपग्रह का प्रक्षेपण करने के प्रति सुरक्षा परिषद की प्रतिक्रिया सावधान होनी चाहिए, चूंकि यह न केवल इस क्षेत्र के देशों के कल्याण से मेल खाता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समान हितों से भी मेल खाता है।

हमारा विचार है कि कोरियाई प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता की रक्षा करना, उत्तर पूर्वी एशियाई क्षेत्र की शांति व स्थिरता बनाए रखना और छह पक्षीय वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना न केवल इस क्षेत्र के कल्याण से मेल खाता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समान हितों से भी मेल खाता है। इसलिए, हमारा विचार है कि सुरक्षा परिषद की प्रतिक्रिया सावधान व उचित होनी चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित अमरीकी स्थायी प्रतिनिधि सुश्री सुसेन राईस ने माना कि जनवादी कोरिया की वर्तमान प्रक्षेपण कार्यवाही ने गंभीर रुप से संयुक्त राष्ट्र संघ के संबंधित प्रस्तावों का उल्लंघन किया है। आशा है कि सुरक्षा परिषद इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया कर सकेगी।

उसी दिन के तीसरे पहर में हुई गुप्त बैठक लगभग तीन घंटों तक चली। सुरक्षा परिषद के विभिन्न सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने अपने रुख पर प्रकाश डाली, लेकिन, अंत में कोई भी प्रस्ताव या वक्तव्य संपन्न नहीं किया जा पाया। सुरक्षा परिषद के वर्तमान अध्यक्ष देश, संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित मैक्सिको के स्थायी प्रतिनिधि श्री क्रॉड हैलर ने कहा कि सुरक्षा परिषद आने वाले कई दिनों में इस समस्या पर सलाह मश्विरा करेगी। उन्हों ने कहाः

सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों ने इस समस्या पर सलाह मश्विरा करने पर मंजूरी दी। सुरक्षा परिषद आपात स्थिति और विभिन्न सदस्य देशों के कर्त्तव्यों पर ख्याल करते समय एक उचित समाधान तरीका की खोज करेगी।

इस की चर्चा में चीनी प्रतिनिधि श्री चांग यी श्वी ने यह भी कहा कि चीन संजिदा, रचनात्मक व जिम्मेदाराना रुख से इस समस्या के विचार विमर्श में भाग लेगा और आशा है कि सुरक्षा परिषद के अन्य सदस्य देशों के साथ समाधान का एक उचित तरीके की खोज कर सकेगा।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040