3 अप्रैल को चीनी टेलीकाम की तिब्बती शाखा कंपनी से प्राप्त खबर के अनुसार तिब्बती टेलीकाम शाखा कंपनी अब व्यापक क्षेत्रों में बेहतर सिगनल देने वाला मोबाइल टेलीकाम नेट बिछाने जा रही है, ताकि वहां के किसानों और चरवाहों को आधुनिक दूर संचार की अच्छी सुविधाएं प्राप्त हो जाए।
तिब्बत की भूमि विशाल है और जनसंख्या कम है,वहां दूर संचार का जाल अच्छा नहीं है । जब कभी हिमबारी की विपत्ति आयी, तो दूर संचार के असुविधापूर्ण होने के कारण बहुत से मवेशी ठंड व भूख के मारे मर जाते थे। इस समस्या को हल करने के लिए अक्तूबर 2008 से तिब्बती टेलीकाम कंपनी ने 22 करोड़ य्वान की पूंजी लगाकर बुनियादी स्टेशनों का विस्तार किया और गत साल की चौथी तिमाही में ही 250 से ज्यादा नए स्टेशन लगाये गए, जिस से तिब्बत के सभी काऊंटी स्तर के कस्बों और शहरों , अहम पर्यटन स्थलों तथा यातायात स्टेशनों व सीमांत चौकियों को आपस में जोड़ा गया।
चीनी टेलीकाम कंपनी की तिब्बती शाखा ने कहा कि वे किसानों और चरवाहों को खरीददारी, प्रयोग और खर्च पर अधिक उदारता देगी।