2009-04-01 17:16:50

चीन संबंधित पक्षों के साथ लन्दन शिखर सम्मेलन में व्यवहारिक सफलता प्राप्त करने की कोशिशों को आगे बढ़ाएगा

पहली अप्रेल की सुबह, चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ विशेष विमान से पेइचिंग से ब्रिटेन के लिए रवाना हो गए हैं, वह जल्द ही लन्दन में होने वाली 20 देश समूह के नेताओं के वित्तीय शिखर सम्मेलन में भाग लेगें। इस से पहले श्री हू चिन थाओ ने चीनी संवाद समिति शिंगहवा के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि चीन जिम्मेदाराना रूख से उपस्थित विभिन्न पक्षों के साथ इस बार के शिखर सम्मेलन को व्यवहारिक सफलता प्राप्त करने की कोशिशों को आगे बढ़ाएगा। लीजिए प्रस्तुत है इस संदर्भ पर एक सामयिक वार्ता।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि वर्तमान जटिल व परिवर्तित अन्तरराष्ट्रीय अर्थतंत्र स्थिति के सामने पहला फौरी कार्य जल्द से जल्द अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय बाजार को स्थिर कर वस्तुगत रूप से वित्त के सार्थक अर्थतंत्र को प्रेरित करने में सक्रिय भूमिका निभाते हुए जनता व उद्योगों के विश्वास को बुलन्द करना है। दूसरा, विभिन्न देशों के राष्ट्रीय अर्थतंत्र को उत्तेजन करने की वास्तविक स्थिति के अनुरूप विभिन्न देशों की समग्र अर्थतंत्र नीति में समन्वय को सुदृढ़ कर एक साथ मिलकर विकास , रोजगार व जनता के जीवन को सुनिश्चत करने के लिए समान उठाना । तीसरा, व्यपार संरक्षणवाद व पूंजी निवेश संरक्षणवाद को परिसीमन कर विश्व विशेषकर विकासशील देशों को संकट से पहुंची क्षति को कम करना। चौथा, सर्वोतोमुखी रूप व संतुलन तथा कदम ब कदम प्रगति के सिद्धांतो के आधार पर, अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था के जरूरी सुधार को आगे बढ़ाना है, ताकि इस तरह की संकट को फिर से उत्पन्न होने से रोका जा सके।

15 नवम्बर 2008 में 20 देश समूह के नेताओं ने वाशिंगटन में एकत्र होकर प्रथम वित्तीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया था। इस बार के शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रध्यक्ष हू चिन थाओ ने अपने व्याख्यान में चीन सरकार के अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग से वित्तीय बाजार की स्थिरता की बहाली करके ,विश्व अर्थतंत्र में वृद्धि लाने का रूख व सुझाव पेश किया था। उन्होने कहा(आवाज1) चीन जिम्मेदाराना रूख से अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर निरंतर सहयोग को सुदृढ़ कर अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय बाजार की स्थिरता को प्रगाढ़ करेगा।

विभिन्न पक्षों के समान प्रयासों से 20 देश समूह के सदस्य देशों के नेताओं ने वाशिंगटन में अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के बीच समन्वय को सुदृढ़ करने , समान रूप से वित्तीय संकट का सामना करने तथा अर्थतंत्र वृद्धि को समर्थन देने पर मतैक्य हासिल किया था। वित्तीय संकट के अधिकाधिक फैलने व दिनोंदिन गहन होने के आज दिन, लोगों ने लन्दन शिखर सम्मेलन पर उंची अपेक्षा रखी है। इस पर बोलते हुए चीनी सहायक विदेश मंत्री हे या फए ने कहा(आवाज2) चीन जिम्मेदाराना रचनात्मक रूख से शिखर सम्मेलन में सक्रियता से भाग लेगा और विभिन्न पक्षों के साथ अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों पर मतैक्य हासिल करने व व्यवहारिक सफलता प्राप्त करने को प्रेरित करेगा।

इस बार की वित्तीय संकट के उत्पन्न होने के बाद बहुत से देशों ने अर्थतंत्र को उत्तेजन करने के बड़े पैमाने की योजना तैयार की है, चीन सरकार ने भी एन समय पर घरेलु अवश्यकता को बढ़ाने, ढांचेगत में समायोजन करने, जन जीवन में सुधार लाने की एक पैकेज योजना तय की, इस में 40 खरब य्वान धनराशि की अर्थतंत्र उत्तेजन योजना भी शामिल है . इस के अलावा, वाहन, लौह-इस्पात आदि दसेक बृहद उद्योगों के समायोजन व पुनरूत्थान योजना तथा सामाजिक प्रतिभूति स्तर को बड़े पैमाने पर उन्नत करने व शहरी-ग्रामीण रोजगार का विस्तार करने आदि कार्यवाहियां भी सम्मलित हैं।

कुछ समय पहले चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन में 2009 सत्र की सरकार कार्य रिपोर्ट में चीन ने इस साल में जी डी पी में 8 प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल करने का ध्यानाकर्षण संदेश दिया । इस पर चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने वचन दिया था कि इस योजना को बखूबी अंजाम देना हालांकि एक बेहद कठिन कार्य है, फिर भी चीन सरकार के वचन व जिम्मेदाराना निश्चय ने चीन के आत्मविश्वास व उम्मीदों को दर्शाया है। श्री वन च्या पाओ ने कहा(आवाज 3) हमनें चिरस्थायी कठिनाईयों से जूझने की तैयारी कर ली है और इस के लिए नीति की गुंजाईश भी सुरक्षित रखी है। इस का अर्थ यह है कि हमने मुश्किलों का सामना करने की तैयारी कर ली है और भरपूर गुंजाईशों को सुरक्षित रखा है, कभी भी अर्थतंत्र को उत्तेजन करने की नवीन नीति पेश की जा सकती हैं।

अनेक चीनी वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हाल ही में स्पष्ट रूप से कहा है कि अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संगठन के ढांचे में सुधार के समायोजन पर शक्ति लगाने के साथ, विकासशील देशों के प्रतिनिधित्य की आवाजों के अधिकार को उन्नत करने की भी कोशिश करनी चाहिए। लन्दन शिखर सम्मेलन को इस सवाल पर स्पष्ट सुधार की समयसूची व मार्ग दर्शन मैप के लक्ष्य को निर्धारण करना चाहिए। चीन एक जिम्मेदाराना सदस्य देश होने के नाते, हमेशा से अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के समाधान के अन्तरराष्ट्रीय सहयोग में सक्रियशील रहा है और भविष्य में भी विश्व अर्थतंत्र की वृद्धि के लिए अपना जरूरी योगदान करता रहेगा।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040