एक खूब सूरत गाईट कुमारी ने कतारों में खड़े कमानों की ओर से इशारा करते हुए कहा कि ये मकान हमारे ऊ चन कस्बे की विशेषता रखने वाली जलीय इमारतें हैं , इसी वास्तु शैलियों से युक्त ये इमारतें सिर्फ हमारे ऊ चन कस्बे में ही देखी जा सकती हैं , ये सभी इमारतें सौ वर्षों से अधिक पुरानी हैं ।
यह सच है , ऊ चन कस्बे की हरेक नदी या नहर के किनारों पर इसी प्रकार वाले मकान देखने को मिलते हैं और यहां के निवासी पीढ़ी दर पीढ़ी ऐसे मकानों में रहते आये हैं । ऐसे मकान का एक भाग पानी के ऊपर निर्मित हुआ है , मकान के नीचे लकड़ी खंभे या पत्थर खंभे टिके हुए हैं ।
क्योंकि ऊ चन कस्बे का इतिहास कोई हजार वर्षों से अधिक पुराना है , इसलिये यहां के स्थानीय वासियों के बीच इस जलीय पुराने कस्बे के अधिक संपूर्ण व समृद्ध सांसारिक संस्कृति बनी रही है । यह संस्कृति पिछले हजारों वर्षों की परम्पराओं की विरासत के रुप में लेने से ऊ चन कस्बे की आत्मा बन गयी है। इसीलिये इस प्राचीन कस्बे में सेतुओं , सरिताओं और घरों से युक्त जलीय ग्रामीण विशेषताओं व सादी व अनुपम वास्तु शैलियों को छोड़कर गाढ़ा ऐतिहासिक व सांस्कृतिक माहौल भी व्याप्त रहा है । दक्षिण चीन के दूसरे पुराने कस्बों की तुलना में ऊ चन की सांस्कृतिक विषयमता और अधिक विविधतापूर्ण है । ऊ चन कस्बे के प्रधान चांग च्येन लिन ने इस का परिचय देते हुए कहा
ऊ चन कस्बे के लिये अपनी अलग पहचान बनाये रखने के लिये जरूरी है । हम अपने विशेष संस्कृति के संरक्षण को काफा बड़ा महत्व देते हैं , क्योंकि हमारे प्राचीन जलीय कस्बे की संस्कृति सचमुच ही देशी विदेशी पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र रही है ।
एक प्राचीन सांस्कृतिक शहर के रूप में ऊचन कस्बे में बहुत से ऐतिहासिक पर्यटन स्थल देखने को मिलते हैं, जिन के बारे में अगले दिन के लेख में वर्णन किया जाएगा।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |