2009-04-01 15:28:39

थेन चिन महिला वालिबाल टीम ,शहर का विजिटिंग कार्ड

चीनी महिला वालिबाल टीम विश्व वालिबाल मंच में एक शक्तिशाली टीम है ।उस ने लगातार पांच बार विश्व चैंपियनशिप जीती थी ,जिस का चीनियों के दिल में महत्वपूर्ण व विशेष स्थान है ।उत्तर चीन के थेन चिन शहर में एक महिला वालिबाल टीम है ,जिस ने इधर के सात सालों में 6 बार चीनी महिला वालिबाल लीग का खिताब जीता था ।थेन चिन वासियों के बीच थेन चिन महिला वालिबाल टीम का स्थान चीनी महिला वालिबाल टीम की तरह है ।

थेन चिन चीन की राजधानी पेइचिंग के दक्षिण पूर्व में लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित है ,जो चीन के चार केंद्रीय प्रशासित शहरों में से एक है ।पिछले साल के अंत में थेन चिन चीन का सब से सुखमय शहर निर्वाचित हुआ ।कहा जा सकता है कि थेन चिन महिला वालिबाल टीम ने इस के लिए अपना सकारात्मक योगदान दिया है ,क्योंकि उस ने एक के बाद एक जीत से थेन चिन वासियों को बडी खुशियां लायीं ।इस मार्च में समाप्त हुए चीनी महिला वालिबाल लीग के अंतिम फाइनल मैच में थेन चिन टीम ने शंग हाई टीम को 3--2 से हराकर छठी बार खिताब जीता ,जो चीनी महिला वालिबाल लीग के इतिहास में अभूतपूर्व है ।

थेन चिन महिला वालिबाल टीम की मजबूत शक्ति पर किसी को आशंका नहीं है । पर इस की शक्ति कहीं तक पहुंची है ।इस के बारे में थेन चिन के वालिबाल प्रेमी अकसर यह उदाहरण देते हैं कि पिछले मार्च में थेन चिन टीम ने अमरीकी राष्ट्रीय टीम को 3--0 से पराजित किया था ,जबकि पांच महीने के बाद अमरीकी टीम ने पेइचिंग ऑलंपिक पर रजत पदक हासिल किया ।यही थेन चिन टीम की शक्ति है ।अपनी टीम की बडी उपलब्धियों के कारण की चर्चा करते हुए थेन चिन टीम के प्रमुख कोच वांग बाओ चुए के विचार में जीत की कुंजी थेन चिन महिला वालिबाल टीम का हमेशा चैंपियनशिप जीतने का दिल है ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,मिलकर कोशिशों के जरिये हमारी टीम भावना अधिक मजबूत हो गयी है ।अदम्य भावना व चैंपियन के दिल से हम ने यह खिताब जीता।

प्रतिस्पर्द्धात्मक खेल में कोई टीम चोटी स्तर पर नहीं बनी रह सकती ।सात साल में 6 बार चीनी लीग की चैंपियनशिप प्राप्त कर चुकी थेन चिन महिला वालिबाल टीम ने एक गौरवपूर्ण रिकार्ड कायम किया ।जब थेन चिन टीम की प्रतियोगिता होती है ,तो थेन चिन वालिबाल प्रेमी बहुत जल्दी से थेन चिन के सब से पुराने खेल स्टेडियम -जन स्टेडियम के आसपास इकट्ठे होते हैं ।निसंदेह मैच का माहौल अत्यंत धूमधाम व गर्मजोशीपूर्ण है ,यहां तक कि प्रतिद्वंदी टीम अकसर थेन चिन वालिबाल प्रेमियों की प्रशंसा करती है ।थेन चिन महिला वालिबाल टीम ने अपनी जीत से वालिबाल प्रेमियों का उत्साह पैदा किया ।

वर्ष 1993 में थेन चिन महिला वालिबाल टीम की स्थापना हुई ।सोलह सालों में थेन चिन टीम को कई बार कठिन स्थिति का सामना करना पडा ,यहां तक कि एक अरसे से वह वालिबाल लीग में सब से पीछे स्थान पर रही थी ।लेकिन कठिनाइयों के सामने थेन चिन टीम ने हिम्मत कभी नहीं छोडी ।प्रमुख कोच वांग बाओ छुए के नेतृत्व में थेन चिन टीम ने अभ्यास , प्रबंधन ,प्रतियोगिता व जीवन के हर पक्ष में अपने से सख्त मांग की और अदम्य टीम भावना पर जोर लगायी ।वांग बाओ छुए की नजर में हिम्मत कभी न छोडने व अदम्य भावना से थेन चिन महिला वालिबाल टीम चोटी स्तर पर पहुंची ।उन्होंने कहा ,हम हर मैच जीतने की पूरी कोशिश करते हैं ।शुरू से अंत तक हम ढीरे नहीं रहे ।इस भावना से ही हम ने अंत में चैपियनशिप हासिल की ।

पिछले सात सालों में थेन चिन टीम ने देश में लगभग सभी महत्वपूर्ण प्रतियोगिताएं जीत लीं ।अब चेन चिन महिला वालिबाल टीम थेन चिन के खेल कार्य का एक झंडा बन गया है ।थेन चिन टीम के प्रमुख कोच वांग बाओ छुए ने थेन चिन वासियों के दिल में असाधारण स्थान प्राप्त किया है ।थेन चिन के बहुत टैक्सी चालकों का कहना है कि अगर वांग बाओ छुए मेरी गाडी पर सवार हो , तो मैं उन से पैसा नहीं लूंगा चाहे वे पेइचिंग जाएं ।

थेन चिन महिला वालिबाल टीम अब थेन चिन का विजिटिंग कार्ड बन गयी है ।थेन चिन जनता इस टीम पर गर्व करते हैं और उसे गहरा प्यार करते हैं । थेन चिन महिला वालिबाल टीम की भावना पूरे शहर के विभिन्न जगतों के लोगों को प्रेरणा देती है ।

छठी बार राष्ट्रीय चैंपियनिशिप प्राप्त करने के बाद थेन चिन महिला वालिबाल टीम में बडा बदलाव आएगा ,क्योंकि कुछ पुरानी खिलाडिन खेल मैदान से विदाई देंगी और जवान खिलाडिन इस में शामिल होंगी ।लेकिन प्रमुख कोच वांग बाओ छुए ने बल देकर कहा कि थेन चिन टीम की भावना हमेशा बनी रहेगी ।उन्होंने कहा ,हमारी टीम की भावना कभी बदल नहीं जाएगी ।हर मैंच हम जीतने की पूरी कोशिश करेंगे और अपना सब से अच्छा फार्म दिखाएंगे ।

अभी आप ने उत्तर चीन के थेन चिन शहर की महिला वालिबाल टीम के बारे में एक रिपोर्ट सुनी ।