चीन के तिब्बत के लोकतांत्रिक सुधार की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चीनी तिब्बत शास्त्र अनुसंधान केंद्र ने 30 तारीख को तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास पर प्रथम रिपोर्ट जारी की ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि तिब्बत का तेज आर्थिक विकास हो रहा है और व्यवसायों के ढांचे में गहरा बदलाव आ रहा है ।तेज आर्थिक विकास के साथ-साथ तिब्बती जाति की आबादी में वृद्धि , प्रतिव्यक्ति की औसत आयु,शिक्षा स्तर जैसे महत्वपूर्ण मानव विकास सूचकांको में कायापलट हुआ है ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल मार्च 14 हिंसा घटना से तिब्बत का पर्यटन उद्योग अस्थाई कठिनाई में पडा ,पर अन्य व्यवसायों पर इस का सीमित प्रभाव हुआ है ।आने वाले कई सालों में तिब्बत में केंद्रीय सरकार केी पूंजी निवेश में की वृद्धि ,किसानों व चरवाहों की आय मेंकी उन्नति और नये उपभोग के उदय से तिब्बत का तेज व अच्छा विकास बना रहेगा ।