2009-03-28 18:32:18

स्पेन में रह रहे चीनियों ने तिब्बती दस लाख भूदासों का मुक्ति दिवस मनाया

स्पेन में रह रहे चीनी मूल वाले व्यक्तियों व प्रवासी चीनियों तथा वहां पढ़ रहे चीनी विद्यार्थियों ने 27 तारीख को मैड्रिड में संगोष्ठी आयोजित कर तिब्बती दस लाख भूदासों की मुक्ति की 50वीं वर्षगांठ की खुशियां मनायीं और  ति्बबत के आर्थिक व सामाजिक क्षेत्रों के विकास में भारी उपलब्धियों की प्रशंसा की  । उन्होंने दलाई ग्रुप के चीन का विरोध करने और मातृभूमि को अलग करने की कुत्सित हरकत का खंदन किया ।

संगोष्ठी में उपस्थित व्यक्तियों ने कहा कि राजनीतिक व धार्मिक मिश्रित सामंती भूदास व्यवस्था वाला पूराना तिब्बत जागिरदारों का स्वर्ग था और भूदासों का नरक था । वर्ष 1959 के मार्च माह में जनवादी सुधार किए जाने के बाद तिब्बत में जनवादी व कानून निर्माण दिन ब दिन संपूर्ण होने लगा, परम्परागत संस्कृति व धार्मिक विश्वास का पूर्ण रूप से समादर किया जाता है, तिब्बती जनता का जीवन स्तर लगातार उन्नत हो रहा है । 

संगोष्ठी में शरीक व्यक्तियों ने यह भी कहा कि चौदहवें दलाई लामा पश्चिमी चीन विरोधी शक्तियों में शामिल होकर लम्बे अर्से में मातृभूमि को अलग करने में लगा हुआ है । दलाई ग्रुप सभी मौके का प्रयोग कर तिब्बत व अन्य तिब्बती बहुल क्षेत्रों की स्थिरता को नष्ट करता है और चीन की छवि को नुक्सान पहुंचाता है । लेकिन पचास वर्षों में तिब्बत का विकास नहीं नकार सकता और तिब्बत की प्रगति को कोई भी व्यक्ति नहीं रोक सकता ।(श्याओ थांग)