तिब्बत के जनवादी सुधार की 50वीं वर्षगांठ को मनाने का समारोह 28 तारीख को तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी ल्हासा में आयोजित हुआ । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की विभिन्न जातियों और विभिन्न जगतों से आए 13 हज़ार से ज्यादा प्रतिनिधियों ने इस में भाग लिया ।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष ग्यांगबा पुन्सोक ने समारोह की अध्यक्षता की, विभिन्न जगतों के प्रतनिधियों ने क्रमशः भाषण दिए ।
पूराने तिब्बत के भूदास 69 वर्षीय तिब्बती बंधु त्सोन्ड्रे ने सर्वप्रथम भाषण दिया । उस ने कहा कि इस दिवस को मनाना मुक्ति पाने वाले तिब्बती भूदासों के दिल की आवाज़ है, हम इस का पूरा समर्थन करते हैं ।
तिब्बत स्वायत प्रदेश की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी के सचिव चांग छींग ली ने समारोह में भाषण देते हुए कहा कि जनवादी सुधार विश्व में भूदास व्यवस्था की समाप्ति आंदोलन का महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कार्य में महत्वपूर्ण प्रगित है और विश्व के जनवादी, स्वतंत्रता व मानवाधिकार कार्य के लिए चीन द्वारा किया गया महान योगदान भी है ।
श्री चांग छींग ली ने कहा कि पिछले 50 वर्षों में तिब्बत के राजनीतिक, आर्थिक व सामस्कृतिक आदि विभिन्न कार्यों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। चीन तिब्बत के लम्बी छलांग वाले आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने का लगातार समर्थन करता रहेगा, जन जीवन के सुधार को प्रधानता देने वाले सामाजिक निर्माण को मज़बूत करेगा और साथ ही देश के सुरक्षा व तिब्बत की स्थिरता को बनाए रखेगा । तिब्बत का नया महान लक्ष्य वर्ष 2020 तक सर्वांगीर्ण खुशहाल समाज को मूर्त रूप देना और नए चीन की स्थापना की सौवीं वर्षगांठ यानी यानी 2049 तक, समूचे देश के साथ बुनियादी रुप से आधुनिकीकरण को साकार करना है । (श्याओ थांग)