2009-03-28 12:43:00

ताजाः तिब्बती लाखों भूदासों की मुक्ति के दिवस का समारोह ल्हासा में आयोजित

तिब्बत के लोकतांत्रिक सुधार की 50वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए तिब्बती लाखों भूदासों की मुक्ति के दिवस का समारोह 28 तारीख को तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी ल्हासा में

आयोजित हुआ। तिब्बत स्वायत प्रदेश की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव चांग छींग ली ने सम्मेलन में भाषण देते समय बताया कि पिछले 50 वर्षों में तिब्बत के राजनीतिक, आर्थिक व सामस्कृतिक आदि विभिन्न कार्यों में उल्लेखनीय महान उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने बलपूर्वक कहा कि चीन देश की सुरक्षा व तिब्बत की स्थिरता की रक्षा करेगा।

वर्ष 1959 की 28 मार्च को, चीन ने तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार करना शुरु किया और पुराने तिब्बत में राजनीति व धर्म से जोड़ने वाली सामंती भूदासी व्यवस्था को रद्द  किया। तिब्बत में लाखों भूदासों की मुक्ति की गयी है।इस वर्ष के जनवरी माह में तिब्बत स्वायत प्रदेश की कानून संस्था ने प्रस्ताव को पारित करके हर वर्ष की 28 मार्च को तिब्बती लाखों भूदासों की मुक्ति का दिवस तैय किया।

श्री चांग छींग ली ने समारोह में भाषण देते हुए बताया कि तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार विश्व भूदासों को रद्द करने के आंदोलन का महत्वपूर्ण मील पत्थर है । वह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कार्य की महत्वपूर्ण प्रगति भी है और चीन द्वारा विश्व के लोकतंत्र, स्वतंत्रता एवं मानवाधिकार कार्य के लिए किया गया योगदान भी है। पिछले 50 वर्षों में तिब्बत के विभिन्न कार्यों में भारी विकास हुआ है।हाल में तिब्बत के विभिन्न स्तरीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधियों में तिब्बती व अन्य अल्पसंख्यक जातियों की संख्या 94 प्रतिशत से ज्यादा बनती है। तिब्बती जनता अपने आप का स्वामी बन चुकी है।तिब्बत के अर्थतंत्र में भी भारी प्रगति हुई है। वर्ष 2008 में तिब्बत में कुल उत्पादन मूल्य लगभग 40 अरब चीनी य्वान है, जो वर्ष 1959 की तुलना में 65 गुन्ने हुआ है। जनता के जीवन स्तर में भी भारी उन्नति आयी है।इस के साथ साथ, तिब्बत की परम्परागत संस्कृति का कारगर संरक्षण किया गया है और इस का प्रसार किया गया है। तिब्बती भाषा की पढ़ाई व इस्तेमाल को कानूनी गारंटी दी गयी है।चीन सरकार ने पोताला महल आदि धरोहरों का संरक्षण करने के लिए ज्यादा पूंजी भी डाली है।

श्री चांग छींग ली ने कहा कि नये चीन की स्थापना की सौ जयंती , यानी 2049 तक, चीन देश के साथ बुनियादी तौर पर आधुनिकीकरण को साकार करने के लिए ल तिब्बत के अर्थतंत्र के युगांतर विकास को आगे बढाता रहेगा। साथ ही चीन देश की सुरक्षा व तिब्बत की स्थिरता की रक्षा करता रहेगा।

तिब्बत की विभिन्न जातियों व तबकों से आये लगभग 13 हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों ने 28 तारीख के समारोह में भाग लिया।(श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040