तिब्बत के दस लाख भूदासों की मुक्ति की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और देश के नेतागण हू चिन थाओ, वू बांग क्वो, वन चा पाओ, जा शिंग लिन, ली छांग छुंन, शी चिन फिंग, ली के छांग, हो क्वो छांग और जोउ यूंग कांग ने हाल में क्रमशः पेइचिंग में तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में लगी प्रदर्शनी देखी ।
मौके पर श्री हू चिन थाओ ने कहा कि 50 सालों के पहले तिब्बत में हुआ लोकतांत्रिक सुधार तिब्बत के इतिहास में सब से व्यापक, सब से गहरा और सब से महान सामाजिक परिवर्तन है। यह जनवादी सुधार नए चीन द्वारा विश्व मानवाधिकार कार्य के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान है। जिस से यह साबित किया गया है कि केवल चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व और मातृभूमि के समाजवादी महा परिवार में ही तिब्बत के अर्थतंत्र और समाज का तेजी से विकास हो सकता है। तिब्बत में विभिन्न जातियों के लोग समूचे देश के सभी लोगों के साथ देश का मालिक बन गए हैं और खूशी से जीवन बिताते हैं।
श्री हू चिन थाओ ने जोर देते हुए कहा कि वर्तमान तिब्बत स्वायत्त प्रदेश उम्दा स्थिति आसानी से नहीं आयी है। हमें इसी स्थिति को मूल्यवान समझना चाहिए। इसलिये यह जरूरी है कि चीन व तिब्बत की विशेषताओं वाले विकास के रास्ते पर कायम रहकर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के आर्थिक विकास को गति दी जाये , विभिन्न जातियों , खासकर किसानों व चरवाहों के उत्पादन व जीवन की स्थिति का सुधार किया जाये , तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थिरता को बनाये रखतर तिब्बत का विकास आगे बढाने की कोशिश की जाये । (पवन)