2009-03-27 19:33:38

श्री शिन जा ने कहा कि तिब्बत को स्वतंत्र बनाना मुट्ठी भर व्यक्तियों का दिन  का सपना मात्र है

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के उप प्रधान शिन जा ने 27 तारीख को पेइचिंग में कहा कि तिब्बत को स्वतंत्र बनाना मुट्ठी भर व्यक्तियों का दिन का सपना मात्र है।

उसी दिन चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के तिब्बत प्रतिनिधि मंडल ने अमेरीका और कनाडा की यात्राओं का परिचय देने के लिए संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। श्री शिन जा ने संवाददाता से कहा कि जनवादी सुधार के 50 सालों में चीन सरकार के समर्थन और विभिन्न क्षेत्रों की मदद से तिब्बत में अर्थतंत्र और समाज का बड़ा विकास हुआ है। लोगों की जीवन स्थिति अच्छी है। सिर्फ बहुत कम लोग तिब्बत को स्वतंत्र बनाने का सपना देखते हैं। उन की इच्छा सफल नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि मार्च 14, सन् 2008 में कुछ बदमाशों ने तिब्बत में आगजनी , मारपीट व लूटखसोट जैसी कुत्सित हरकतें कीं , जिस से तिब्बती लोगों को बड़ा नुक्सान पहुंचा। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने समाज की स्थिरता की रक्षा के लिए यथाशीघ्र हिंसक घटना को काबू में किया । (पवन)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040