27 तारीख को तिब्बत के दस लाख भूदासों की मुक्ति की 50वीं वर्षगांठ की स्मृति में संगोष्टी पेइचिंग में आयोजित हुई। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्युरो की स्थाई कमेटी के सदस्य, चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष जा छिंग लिन ने संगोष्टी में भाषण दिया।
श्री जा छिंग लिन ने कहा कि जनवादी सुधार तिब्बत के इतिहास में सब से व्यापक, सब से गहरा और सब से महान सामाजिक परिवर्तन है , जिस से दस लाख भूदासों व गुलामों को पूरी तरह मुक्ति मिली है, वे नए तिब्बत और देश का मालिक बन गए हैं। जनवादी सुधार नए चीन द्वारा विश्व मानवाधिकार कार्य के लिए किया गया महत्वपूर्ण योगदान है, अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भूदास व्यवस्था को समाप्त करने वाले आंदोलन में महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी है, जिस ने जबरदस्त रूप से मानव जाति की प्रगति को आगे बढ़ाया है।
श्री जा छिंग लिन ने जोर देते हुए कहा कि अब तिब्बत के अर्थतंत्र व समाज का विकास एक नए ऐतिहासिक प्रस्थान बिंदू पर खड़ा हुआ है। चीन को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अर्थतंत्र के विकास को आगे बढ़ाना, लोगों की जीवन स्थिति का सुधार करना, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की शांति व स्थिरता की रक्षा करना और कम्युनिस्ट पार्टी की जातीय व धार्मिक नीतियों का पालन करना चाहिए। (पवन)