तिब्बत के जनवादी सुधार की 50वीं वर्षगांठ संबंधी चित्र प्रदर्शनी 27 मार्च को श्रीलंका की राजधानी के सार्वजनिक पुस्तकालय में आयोजित हुई। सौ चित्रों में जनवादी सुधार लागू होने के पिछले 50 सालों में तिब्बत में आये भारी परिवर्तन को दिखाया गया है।
श्रीलंका के निर्माण व योजना मंत्री राजथा ने चित्र प्रदर्शनी के उद्धाटन समारोह में कहा कि श्रीलंका सरकार का पक्ष है कि तिब्बत चीन का एक भाग है। चीन सरकार की कारगर नीति के कारण तिब्बती जनता पिछले 50 सालों से पहले भूदास व्यवस्था से मुक्त हो गयी है।
राजथा ने कहा कि 2008 में दलाई लामा गुट और चीन विरोधी पश्चिमी शक्तियों ने ऑलंपिक के प्रतिरोध में कुत्सित हरकतों की कोशिश की। लेकिन उन का उद्देश्य साकार नहीं हुआ। चीन ने सफल ऑलंपिक आयोजित किया। वे चीन का अंतर्राष्ट्रीय स्थान और बढ़ने के प्रतिक्षा में हैं।(रूपा)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |