जनवादी कोरियाई रोडोंग सिनमुन ने 27 मार्च को लेख जारी कर कहा कि जनवादी सुधार लागू होने के पिछले 50 सालों में तिब्बत के राजनीति, अर्थतंत्र, संस्कृति आदि विभिन्न क्षेत्रों में भारी परिवर्तन आया है। तिब्बती जनता तिब्बत का सचा मालिक बनी है और सुखी जीवन जीने की कोशिश कर रही है।
लेख में कहा गया है कि पहले तिब्बत में सिर्फ हस्तशिल्प उद्योग था। वर्तमान में बिजली पावर , कोयले ,मशीन, टैक्सटाइल, जंगलात आदि उद्योग स्थापित हुए हैं। वाणिज्य, पर्यटन, दूर संचार और सेवा उद्योग का तेज विकास हुआ है। विशेष कर छिंगहाई-तिब्बत रेलवे लाइन खुलने के चलते तिब्बत के पर्यटन उद्योग में जीवंत शक्ति भरी है।
लेख में कहा गया है कि तिब्बती जनता समेत चीनी जनता देश के पुनरेकीकरण व राजकीय प्रभुसत्ता की रक्षा करने और चीनी विशेषता वाले समाजवादी निर्माण करने को संकल्पबद्ध है। तिब्बती जनता चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में अधिक सुन्दर तिब्बत के निर्माण के लिये प्रयत्न कर रही है।(रूपा)