2009-03-27 18:14:53

शिन्ह्वा न्यूज़ एजेंसी ने टिप्पणी जारी कर तिब्बती दस लाख भूदासों के मुक्ति दिवस की बधाई दी

28 तारीख को तिब्बती दस लाख भूदासों का मुक्ति दिवस है । चीनी समाचार एजेंशी शिन्ह्वा ने टिप्पणी जारी कर कामना की कि तिब्बत की विशाल भूमि में रहने वाले 28 लाख 70 हज़ार तिब्बती बंधुओं का जीवन और खुशहाल होगा ।

टिप्पणी में कहा गया है कि 50 वर्षों में तिब्बत के आर्थिक, सामाजिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में विश्वविख्यात कामयाबियां हासिल हुईं हैं। तिब्बती जनता के देश का मालिक बनने के अधिकार को  सुनिश्चित किया गया है, आर्थिक निर्माण में लम्बी छलांग लगाई गई है, जनता का जीवन स्तर बड़ी हद तक उन्नत हुआ है, जातीय परम्परागत संस्कृति का संरक्षण व विकास किया जा रहा है, धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता का पूर्ण रूप से समादर किया जा रहा है और जनता का सांस्कृतिक व शैक्षिक स्तर लगातार उन्नत हो रहा है ।

टिप्पणी में कहा गया है कि एकता व स्थिरता शुभ बात है और अलगाव खराब बात । यह तिब्बत की विभिन्न जातियों की जनता द्वारा जनवादी सुधार के 50 सालों में विशेष कर सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू की जाने के 30 वर्षों में प्राप्त मूल्यवान अनुभव है । (श्याओ थांग)

 
 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040