चीन के प्रमुख पत्र जन दैनिक ने 28 तारीख को संपादकीय जारी कर तिब्बत के दस लाख भूदासों के मुक्ति दिवस पर बधाई दी ।
संपादकीय में कहा गया है कि गत 19 जनवरी को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की नवीं जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे अधिवेशन ने निर्णय लिया कि पचास साल पूर्व तिब्बत में किए गए जनवादी सुधार की स्मृति के लिए हर वर्ष 28 मार्च को तिब्बती दस लाख भूदासों का मुक्ति दिवस मनाया जाएगा । इस से तिब्बत की विभिन्न जातियों के दिल की आवाज़ और देश की विभिन्न जातियों की जनता की इच्छा जाहिर हुई है, जिस का महत्वपूर्ण ऐतिहासिक व वास्तविक अर्थ है ।
संपादकीय में कहा गया है कि जनवादी सुधार तिब्बत के इतिहास में सब से व्यापक, सब से गहरा और सब से महान सामाजिक परिवर्तन है , जिस से दस लाख भूदासों व गुलामों को पूरी तरह मुक्ति मिली है, वे नए तिब्बत और देश का मालिक बन गए हैं । जनवादी सुधार नए चीन द्वारा विश्व मानवाधिकार कार्य के लिए दिया गया महत्वपूर्ण योगदान ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भूदास को समाप्त करने वाले आंदोलन में महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी है, जिस ने जबरदस्त रूप से मानव जाति की प्रगति को आगे बढ़ाया है।
संपादकीय में कहा गया है कि पचास वर्षों में तिब्बत की विभिन्न जातियों की जनता केंद्र सरकार के समर्थन व देश की विभिन्न जातियों की जनता की सहायता से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में जातीय क्षेत्रीय स्वशासन व्यवस्था पर डटी रहकर चीनी विशेषता वाले समाजवादी रास्ते पर आगे बढ़ रही है, तिब्बत ने विभिन्न कार्यों में शानदार कामयाबियां हासिल कीं हैं । (श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |