2009-03-26 19:43:04

चीन को आशा है कि कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या के संबंधित विभिन्न पक्ष छ पक्षीय वार्ता आगे बढ़ा सकेंगे

चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 26 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या पर चीन का रूख स्पष्ट है। चीन को आशा है कि संबंधित विभिन्न पक्ष संबंधित समस्याओं का समाधान कर सकेंगे और छ पक्षीय वार्ता आगे बढ़ा सकेंगे।

उसी दिन संवाददाता ने श्री छिन कांग से यह सवाल पूछा कि कुछ रिपोर्टों के अनुसार जनवादी कोरिया उपग्रह छोड़ने को तैयार है। इस समस्या पर चीन का क्या विचार है। श्री छिन कांग ने कहा कि चीन की आशा है कि संबंधित पक्ष संयम रखकर स्थानीय स्थिरता की रक्षा करने के लिए और छ पक्षीय वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए कोशिश कर सकेंगे। चीन संबंधित विभिन्न पक्षों के साथ संपर्क करके सकारात्मक भूमिका अदा करने को तैयार है। (पवन)