उसी दिन संवाददाता ने श्री छिन कांग से यह सवाल पूछा कि कुछ रिपोर्टों के अनुसार जनवादी कोरिया उपग्रह छोड़ने को तैयार है। इस समस्या पर चीन का क्या विचार है। श्री छिन कांग ने कहा कि चीन की आशा है कि संबंधित पक्ष संयम रखकर स्थानीय स्थिरता की रक्षा करने के लिए और छ पक्षीय वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए कोशिश कर सकेंगे। चीन संबंधित विभिन्न पक्षों के साथ संपर्क करके सकारात्मक भूमिका अदा करने को तैयार है। (पवन)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |