हाल में अमेरीका के रक्षामंत्रालय ने सन् 2009 में चीन की सैन्य शक्ति की रिपोर्ट जारी की। श्री छिन कांग ने कहा कि अमेरीका ने विश्व में चीन को चेतावनी देने के लिए और चीन के अंदरूनी मामलों में दखल देने के लिए यह रिपोर्ट जारी की है। चीन इस का विरोध करता है और अमेरीका के सामने गंभीर रूप से यह मामला उठाता है।
श्री छिन कांग ने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास की नीति पर कायम है। चीन ने देश की रक्षा करने और विश्व की शांति व स्थिरता की रक्षा करने के लिए अपनी रक्षा नीति बनायी है। (पवन)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |