चीन में स्थित घाना के राजदूत अग्यारे ने कहा कि प्रदर्शनी देखने से उन्हें तिब्बत में विकास की सच्ची स्थिति स्पष्ट हुई है। दलाई लामा गुट ने अक्सर तिब्बत की समस्या को लेकर इधर उधर की बातें कहीं । उन्हें लगता है कि दलाई गुट को अपनी झूठी बातों की पोल खुलने से डर है।
चीन में स्थित सोमालिया के राजदूत मोहम्मद अवील ने कहा कि इन चित्रों से तिब्बत की सच्ची स्थिति साबित होती है। लोग इन चित्रों को देखकर पिछले 50 सालों में तिब्बत के विकास को स्पष्ट रुप से देक सकते हैं।
चीन में स्थित क्यूबा के राजदूत मिगुएल पेरेयरा ने कहा कि चीन सरकार ने तिब्बत के विकास में बड़ा योगदान दिया है। इस से चीन सरकार का तिब्बत का विकास करने का संकल्प जाहिर हुआ है। (पवन)