2009-03-26 14:57:21

चीनी महिला बास्किटबाल टीम के नये मुख्य कोच

वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक में चीनी महिला बास्किटबाल टीम ने चौथा स्थान प्राप्त किया ,और सोलह वर्ष बाद फिर विश्व के पहले चार स्थानों में अपनी जगह बनाने में सफल रही ।ऑलंपिक के बाद आस्ट्रेलिया से आये चीनी टीम के मुख्य कोच टोम महर ने चीनी टीम से विदाई ली ।एक अरसे से टोम महर के उत्तराधिकारी कौन होंगे यह चीनी बास्किटबाल जगत में एक ध्यानाकर्षक मुद्दा बन गया है। हाल ही में चीनी राजकीय बास्किटबाल प्रबंधन केंद्र ने घोषणा की कि चीनी महिला बास्किटबाल टीम के पूर्व सहायक कोच सुन फंग वू नयी चीनी टीम के मुख्य कोच नियुक्त किये गये हैं ।वर्ष 2009 से वर्ष 2012 तक चीनी महिला बास्किटबाल टीम सिलसिलेवार बडी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेगी ,जैसे एशियाई महिला बास्किटबाल चैंपियनशिप ,विश्व महिला बास्किटबाल चैंपियनशिप ,क्वांग चो एशियाड व लंदन ऑलंपिक ।सुन फंग वू और उन की टीम एक के बाद एक चुनौती का सामना करेंगे ।

47वर्षीय सुन फंग वू एक मशहूर बास्किटबाल खिलाडी थे । 21 वर्ष की आयु में सुन फंग वू चीनी राष्ट्रीय पुरुष टीम में शामिल हुए ।एक बैकवर्ड के नाते उन की रक्षात्मक तकनीक और संगठन क्षमता असाधारण थी ।वे एशियाई पुरुष बास्किटबाल चैंपियनशिप में सब से श्रेष्ठ बैकवर्ड निर्वाचित हुए ।वर्ष 1999 में वे नये चीन के सब से श्रेष्ठ पचास बास्किटबाल खिलाडियों में से एक चुने गये ।रिटार्यर होने के बाद वे विभिन्न स्तरों वाली महिला बास्किटबाल टीमों के प्रशिक्षण में भाग लेते रहे और बडी उपलब्धियां प्राप्त कीं ।चीनी राजकीय बास्किटबाल प्रबंधन केंद्र के उपनिदेशक हू चा शी ने बताया कि सुन फंग वू को मुख्य कोच नियुक्त करने का सब से महत्वपूर्ण कारण यही है कि उन के पास महिला बास्किटबाल टीम का नेतृत्व करने वाले प्रचुर अनुभव हैं ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,उन के पास प्रचुर अनुभव है ।उन्होंने चीनी राष्ट्रीय बालिका बास्किटबाल टीम और चीनी युवा महिला बास्किटबाल टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था ।उन्होंने चीनी युवा महिला बास्किटबाल टीम को लेकर विश्व युवा चैंपियनशिप का कांस्य पदक जीता था ,जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है ।उन के नेतृत्व में चीनी युवा महिला टीम ने कई बार एशियाई महिला युवा चैंपियनशिप प्राप्त की।चीनी राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच के नाते उन्होंने टोम महर के लिए बहुत काम किये और पेइचिंग ऑलंपिक के लिए अपना सकारात्मक योगदान दिया ।

हू चा शी ने कहा कि बास्किटबाल प्रबंधन केंद्र की आशा है कि सू फंग वू विश्व महिला बास्किटबाल विकास के रूझान का अच्छा अध्ययन कर चीनी महिला टीम को एक ऊंची मंजिल पर ले जाएंगे ।अब बास्किटबाल प्रबंधन केंद्र ने आने वाले कई वर्षों में चीनी टीम का लक्ष्य भी निर्धारित किया है यानि चीनी टीम को वर्ष 2009 एशियाई चैंपियनशिप , पूर्वी एशिया बास्किटबाल चैंपियनशिप व 2010 एशियाड के स्वर्ण पदक जीतना और वर्ष 2010 विश्व महिला चैंपियनशिप में पहले 8 स्थानों में अपनी जगह बनानी है तथा लंदन ऑलंपिक में चौथा स्थान प्राप्त करने की कोशिश करनी है ।

वर्तमान विश्व महिला बास्किटबाल जगत में तीन स्तर की टीमें हैं ।अमरीका ,रूस व आस्ट्रेलिया विश्व में चोटी के स्तर की टीमे हैं ।चीन ,चेक ,स्पेन व बेलारूस दूसरे ग्रुप में हैं ,जबकि बाकी टीमें तीसरे ग्रुप में हैं ।सुन फंग वू ने कहा कि दूरगामी दृष्टि से चीनी टीम में युवा खिलाडी होने चाहिंए ।इसलिए पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने वाली चीनी खिलाडिनों में से सिर्फ तीन से पांच तक नयी टीम की उम्मीदवार नामसूची में दिखाई देंगी ।चालू साल से वर्ष 2012 तक चीनी महिला बास्किटबाल टीम को एक कठिन रास्ते पर चलना पडेगा ।सून फंग वू के विचार में अगर चीनी टीम के प्रशिक्षण का तरीका सही है और खिलाडियों का गठन उचित है ,तो वर्ष 2012 लंदन ऑलंपिक में चीनी महिला बास्किटबाल टीम को पहले चार स्थानों में रहने का मौका ज़रूर है ।उन्होंने कहा ,हम युवा खिलाडियों से गठित टीम बनाएगें और चीनी खिलाडियों की ठोस शारीरिक व तकनीकी स्थिति के मुताबिक एक नया रास्ता ढूंढेंगे ,जो हमारी श्रेष्ठताएं पूरी तरह दिखा सके ।हम टीम वर्क पर जोर देंगे ताकि प्रशिक्षक दल का पूरा लाभ उठाया जाए ।

सून फंग वू ने बताया कि अब चीन में बहुत श्रेष्ठ युवा खिलाडी हैं ।लेकिन उन की एक मुख्य कमजोरी यह है कि उन की तकनीक संपूर्ण नहीं है और प्रदर्शन स्थिर नहीं है ।सून फंग वू ने बल देकर कहा कि नयी टीम को प्रगति करने के लिए अभ्यास और प्रतियोगिता को जोडना होगा ।उन्होंने कहा ,एक युवा टीम के नाते एक नयी शैली बनने के लिए प्रतियोगिता और प्रशिक्षण को निरंतर सुधारा जाना चाहिए ।इसलिए अभ्यास व प्रतियोगिता को जोडना और अधिक मैच खेलना वर्तमान में हमारा एक अहम काम है ।

11वीं चीनी राष्ट्रीय खेल समारोह की महिला बास्किटबाल प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग मैच आयोजित होने वाले हैं ।इस बीच सून फंग वू विभिन्न खेल मैदान जाकर मैच देखेंगे और खिलाडियों का चुनाव करेंगे ।इस मार्च के अंत में नयी चीनी महिला बास्किटबाल टीम की नामसूची घोषित की जाने की संभावना है ।सुन फंग पू ने हमारे संवाददाता को बताया कि नयी टीम का अंतिम लक्ष्य वर्ष 2012 लंदन ऑलंपिक है ।उन्होंने कहा ,अगर हम सिर्फ इधर एक या दो साल का लक्ष्य पूरा करना चाहते हैं ,तो टीम में कुछ पुराने खिलाडियों को शामिल करना तो ठीक है ।पर दूरगामी दृष्टि से देखा जाए ,खासकर ऑलंपिक में अच्छी उपलब्धि प्राप्त करने के लिए हमें साहस से युवा खिलाडी तैयार करने होंगे ।

वर्ष 2005 में चीनी महिला बास्किटबाल टीम ने सुइ फी फी व माइ ली च जैसी श्रेष्ठ खिलाडियों के बिना एशियाई महिला चैंपियनशिप हासिल की थी ।चालू साल की एशियाई चैंपियनिशिप में खिताब बनाए रखना सून फंग वू के नेतृत्व वाली चीनी टीम के लिए एकमात्र कार्य नहीं है ।इस चैंपियनशिप में संभावित स्तंभ वाली खिलाडिन खोजना अधिक महत्व रखता है ।