कनाडा की यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के तिब्बती प्रतिनिधि मंडल ने 24 मार्च को कनाडा के एशियान प्रशांत कोष के जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ बातचीत की।
बातचीत में तिब्बती प्रतिनिधि मंडल के नेता शिंगसा थेनजिनचोड्राक ने इधर के वर्षों में तिब्बत के अर्थतंत्र, समाज, संस्कृति व शिक्षा आदि क्षेत्रों में प्राप्त सफलताओं से अवगत कराया और तिब्बत के मानवाधिकार कार्य का विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और आर्थिक विकास के बारे में बहुत से सवालों के उत्तर दिए।
कनाडा के एशियान प्रशांत कोष के जिम्मेदार व्यक्तियों ने कहा कि तिब्बती प्रतिनिधि मंडल की मौजूदा यात्रा से एक सच्चे तिब्बत के बारे में कनाडा में लोगों को जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
इस से पहले शिंगसा थेनजिनचोड्राक ने कनाडा के प्रसिद्ध मीडिया ओथावा सिटीजन को विशेष इंटरव्यू देना स्वीकार किया।(रूपा)