उत्तर पूर्व चीन का चीलिन प्रांत सर्दियों में बर्फ देखने , स्किइंग खेलने और बर्फ लड़ाई करने जैसे मजेदार क्रीड़ा करने का रमणीक पर्यटन स्थल माना जाता है , यहां का दर्शनीय दृश्य क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश के क्वे लिन शहर के सुंदर नद नदियों व हरे भरे जंगलात दृश्य , दक्षिम पश्चिम चीन के युननान प्रांत के चर्चित पत्थर जंगल और यांत्सी यानी छांग च्यांग नदी की प्रसिद्ध त्रिघाटी की तरह बड़ी संख्या में देशी विदेशी दर्शकों को अपनी ओर खिंच लेता है । इस के अतिरिक्त प्राकृतिक बर्फ और भौगोलिक श्रेष्ठता की वजह से इधर सालों में चिलिन प्रांत में स्किइंग खेल और शीतकालीन पर्यटन बेहद लोकप्रिय हो गया है । आज के इस कार्यक्रम में हम आप को चीन के इस मनमोहक शीतकालीन पर्यटन स्थल चिलिन का दौरा करने ले चलते हैं ।
प्रिय दोसतो , उत्तर पूर्व चीन का चीलिन प्रांत सर्दियों में बर्फ देखने , स्किइंग खेलने और बर्फ लड़ाई करने जैसे मजेदार क्रीड़ा करने का रमणीक पर्यटन स्थल माना जाता है , यहां का दर्शनीय दृश्य क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश के क्वे लिन शहर के सुंदर नद नदियों व हरे भरे जंगलात दृश्य , दक्षिम पश्चिम चीन के युननान प्रांत के चर्चित पत्थर जंगल और यांत्सी यानी छांग च्यांग नदी की प्रसिद्ध त्रिघाटी की तरह बड़ी संख्या में देशी विदेशी दर्शकों को अपनी ओर खिंच लेता है । इस के अतिरिक्त प्राकृतिक बर्फ और भौगोलिक श्रेष्ठता की वजह से इधर सालों में चिलिन प्रांत में स्किइंग खेल और शीतकालीन पर्यटन बेहद लोकप्रिय हो गया है । आज के इस कार्यक्रम में हम आप को चीन के इस मनमोहक शीतकालीन पर्यटन स्थल चिलिन का दौरा करने ले चलते हैं ।
उत्तर पूर्व चीन रहने वाले बाल बच्चों के बर्फबारी को देखकर प्रसन्न भावना का वर्णन बहुत से गाल गीतों में किया जाता है । इस सर्दियों में चिलिन प्रांत की राजधानी छांगछुन शहर में सब से बड़े जंगल पार्क यानी चिंगय्वेथान पार्क ने एक अंतर्राष्ट्रीय बर्फ व स्किइंग उत्सव आयोजित किया ।
2009 चीनी छांगछुन बर्फ पर्यटन उत्सव यानी चिंग य्वे थान वासा अंतर्राष्ट्रीय स्किइंग उत्सव ने अमरीका , जापान , नार्वे , स्वीडन , फीनलैंड और कोरिया गणराज्य आदि 25 देशों व क्षेत्रों के कोई बीस हजार से खिलाड़ियों व पर्यटकों को आकर्षित किया है । इस उत्सव के दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्किइंग चीनी राऊंड प्रतियोगिता , विश्वविद्यालय छात्र स्किइंग टीम प्रतियोगिता , वासा छात्र स्किइंग प्रतियोगिता और शहर वासी स्किइंग प्रतियोगिता समेत सात इवेंटों की प्रतियोगिताएं और अन्य विविधतापूर्ण बर्फ पर्यटन गतिविधियां आयोजित की गयीं ।
चिंग य्वे थान पार्क के स्किइंग मैदान और पेड़ों के बीच विभिन्न देशों से आये खिलाड़ी रंगबिरंगे स्किइंग पोषाकों से सजधज कर प्रतिस्पर्द्धा में दिखाई देते हैं , दूर से देखने से वे ऊपर आकाश पर मंडराते हुए रंगीन बादल जान पड़ते हैं । चीन के सछ्वान प्रांत से आये पर्य़टक छन चन चाइ उन में से एक हैं ।
बड़ा उत्तेजित खेल है , ऊपर से नीचे लुढकने की गति बहुत तेज है , मुझे बड़ा आनन्द मिला । मेरे ख्याल से उत्तर चीन का प्राकृतिक सौंदर्य दक्षिण चीन से एकदम अलग है । बर्फ मूर्तियां और बर्फ बनावटें बहुत सुंदर लगती हैं । पहले ऐसे दृश्य को देखने की मेरी तमन्ना बराबर रही है , आज मेरी यह मसूबा पूरी हो गयी है ।
अमरीका से आयी सुश्री एलिस वाइट दूसरी बार छांगछुन शहर आयी हैं , वे चीनी भाषा बोलने में बहुत कुशल हैं । अवकाश के समय उन्हों ने बड़े मजे के साथ छांगछुन शहर के बारे में बता रही थीं ।
छांगछुन शहर की बर्फ मूर्तियां बड़ी सुंदर हैं , पहले मैं ने कभी नहीं देखी , मालूम पड़ता है कि ये बर्फ मूर्तियां साल ब साल बड़ी होती जा रही हैं । चिंगय्वेथान पार्क बहुत खूबसूरत है , यहां की झील , पहाड़ व पानी सब के सब दर्शनीय हैं । छांगछुन शहर का केंद्रीय क्षेत्र भी बड़ा साफ सुथरा व आधुनिक है । छांगछुन शहर में विकास की बड़ी संभावनाएं मौजूद हैं ।
इस लेख का दूसरा भाग अगली बार प्रस्तुत होगा , कृपया इसे आगे पढ़े ।