2009-03-24 19:54:16

चीन कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति पर ध्यान देता है

चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 24 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति पर ध्यान देता है। चीन को आशा है कि संबंधित विभिन्न पक्ष स्थिति को तनावपूर्ण बनाने वाले कदम न उठाएं और यथाशीघ्र छह पक्षीय वार्ता को पुनः शुरू करें और उत्तर पूर्वी एशिया की शांति व स्थिरता की रक्षा करने की कोशिश करें।

श्री छिन कांग ने संवाददाता के सवाल का उत्तर देते हुए कहा कि अब विभिन्न देशों को कोरियाई प्रायद्वीप को गैरनाभिकीय बनाने और प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता की रक्षा करने के लिए समय पर ध्यान देते हुए कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या की छह पक्षीय वार्ता को आगे बढ़ाना चाहिए।

श्री छिन कांग ने यह भी कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या की छ पक्षीय वार्ता में कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधि मंडल के प्रधान ह्वी सुंग लक 24 तारीख को चीन में पहुंचे। उन्होंने चीन के प्रतिनिधि मंडल के प्रधान वू टा वेयी के साथ वार्ता की और छ पक्षीय वार्ता की संबंधित समस्याओं पर विचार विमर्श किया। (पवन)