श्री छिन कांग ने परिचय देते हुए कहा कि इस सम्मेलन के विषय हैं आतंकवाद का , मादक पदार्थों का विरोध और संगठित गैरकानूनी कार्यवाही का विरोध। सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न पक्ष इन तीनों समस्याओं पर विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने कहा कि चीन सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न पक्षों के साथ इन समस्याओं दूर करने के लिए कोशिश करने और चीन की ठोस सलाह देने को तैयार है।
इस के अलावा श्री छिन कांग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की शांति कार्यवाही के अलावा चीन विदेशों में कोई सैनिक नहीं भेजेगा। (पवन)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |