2009-03-24 19:53:10

चीन के उप विदेशमंत्री सोंग थाओ प्रतिनिधि मंडल के साथ अफगानिस्तान की समस्या के विशेष सम्मेलन में भाग लंगे

चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 24 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की कि मार्च की 27 तारीख को शांगहाई सहयोग संगठन के अफगानिस्तान की समस्या का विशेष अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन मास्को में आयोजित होगा। चीन के उप विदेशमंत्री सोंग थाओ प्रतिनिधि मंडल के साथ इस सम्मेलन में भाग लेंगे।

श्री छिन कांग ने परिचय देते हुए कहा कि इस सम्मेलन के विषय हैं आतंकवाद का , मादक पदार्थों का विरोध और संगठित गैरकानूनी कार्यवाही का विरोध। सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न पक्ष इन तीनों समस्याओं पर विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने कहा कि चीन सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न पक्षों के साथ इन समस्याओं दूर करने के लिए कोशिश करने और चीन की ठोस सलाह देने को तैयार है।

इस के अलावा श्री छिन कांग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की शांति कार्यवाही के अलावा चीन विदेशों में कोई सैनिक नहीं भेजेगा। (पवन)