2009-03-24 19:39:48

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता: चीन किसी देश   द्वारा दलाई लामा की अलगाववादी कार्रवाई को सुविधा प्रदान करने का डटकर विरोध करता है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिनकांग ने 24 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन किसी भी देश द्वारा दलाई लामा की अलगाववादी कार्रवाई को सुविधा प्रदान करने का डटकर विरोध करता है ।

यह पूछे जाने पर कि दक्षिण अफ्रीका सरकार ने दलाई लामा को वीज़ा देने से इन्कार कर दिया, श्री छिनकांग ने कहा कि विश्व में जो कोई भी देश चीन की राजकीय प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता का समादर करेगा, एक चीन की नीति पर कायम रहेगा, तिब्बत की स्वाधीनता का विरोध करेगा, तो चीन उस का प्रशंसक है । श्री छिनकांग ने कहा कि दलाई लामा एक शुद्ध धार्मिक व्यक्ति होने के बजाए लम्बे समय तक विदेशों में मातृभूमि को अलग करने और जातीय एकता को नष्ट करने वाला निष्कासित व्यक्ति है । उस का अलगाववादी चेहरा और झूठी असलियत ज्यादा से ज्यादा देशों व जनता को मालूम हो गया है । चीन दलाई लामा द्वारा किसी भी नाम व बहाने के जरिए मातृभूमि को अलग करने वाली कार्रवाई का दृढ़ विरोध करता है, किसी भी देश की सरकार द्वारा दलाई लामा के साथ सरकारी संपर्क करने, उस की अलगाववादी कार्रवाई के लिए सुविधा प्रदान करने का डटकर विरोध करता है । इस के साथ ही चीन किसी भी देश द्वारा तिब्बत सवाल को लेकर चीन के अंदरूनी मामले में हस्तक्षेप करने का भी विरोध करता है ।

पता चला है कि दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने 22 तारीख को एलान किया था कि दक्षिण अफ्रीका सरकार ने 27 तारीख को जोहान्सबर्ग में आयोजित शांति सम्मेलन में दलाई लामा को आमंत्रित नहीं किया है। दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय का कहना है कि यह फैसला अपने देश के हितों से मेल खाता है ।(श्याओ थांग)