चीनी तिब्बत सांस्कृतिक संरक्षण व विकास संघ के मानसेवी अध्यक्ष श्री रेती ने 24 तारीख को संवाददाता के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि तिब्बत में पचास साल पूर्व किया गया जनवादी सुधार विश्व में भूदास व्यवस्था समाप्त करने वाले इतिहास में मील का पत्थर है, यह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीनी जनता द्वारा विश्व मानवाधिकार कार्य के लिए किया गया महत्वपूर्ण योगदान भी है ।
श्री रेती ने कहा कि जनवादी सुधार होने के बाद दलाई लामा के नेतृत्व वाले उच्च स्तरीय प्रतिक्रियावादी ग्रुप ने मेहनतकश जनता पर अत्याचार करने व उन्हें गुलामी करने वाले"कल का स्वर्ग"खोया, दस लाख तिब्बती भूदासों व गुलामों को मुक्ति मिली, वे नया जीवन प्राप्त कर देश का मालिक बन गये । 28 मार्च 2009 को दस लाख भूदासों का प्रथम मुक्ति दिवस होगा, इस का विशेष ऐतिहासिक व वास्तविक अर्थ है, यह मनाने योग्य असाधारण महत्वपूर्ण दिवस भी है ।
श्री रेती ने कहा कि जनवादी सुधार और सामंती भूदास व्यवस्था की समाप्ति तिब्बती जनता का ऐतिहासिक विकल्प है । दलाई ग्रुप का मातृभूमि को अलग करने और पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का मकसद पहले साकार नहीं हुआ था, आज नहीं है और भविष्य में कभी भी साकार नहीं होगा । (श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |