अमरीका की यात्रा कर रहे चीनी तिब्बती विदों के प्रतिनिधि मंडल ने 23 तारीख को न्यू यार्क में अमरीकी प्रमुख मीडिया के साथ आदान-प्रदान किया ।
इसी दिन दोपहर को चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के जातीय शास्त्र व मानव शास्त्र अनुसंधान केंद्र के निदेशक, तिब्बती इतिहास व संस्कृति अनुसंधान केंद्र के प्रधान हाओ शीय्वान के नेतृत्व वाले चीनी तिब्बती विदों के प्रतिनिधि मंडल ने कोलम्बिया ब्रोडकास्टिंग सिस्टम यानी सी.बी.एस का दौरा किया ।
सी.बी.एस. के साथ आदान-प्रदान के दौरान चीनी पक्ष ने मशहूर अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थाओं के द्वारा वस्तुगत रूप से चीनी मामलों की रिपोर्टिग करने की अपनी इच्छा व्यक्त की है, साथ ही सी.बी.एस. द्वारा तिब्बत की रिपोर्ट देने की तीव्र अभिलाषा के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया प्रकट की ।
इस के बाद प्रतिनिधि मंडल ने अमरीकी पूर्वी पश्चिम इन्स्टिट्युट का दौरा किया और इस में कार्यरत विद्वानों के साथ संगोष्ठी आयोजित की । चीनी विद्वानों ने संस्कृति की विविधता, पारिस्थितिकी पर्यावरण पर अपनी राय व विचार पेश किए और कहा कि तिब्बत से जुड़े सवालों पर कुछ पश्चिमी अनुसंधान संस्थाएं निष्पक्ष नहीं हैं । दोनों पक्षों का समान विचार है कि व्यापक वार्ता के जरिए गलतफ़हमियों को दूर करने और समझदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।(श्याओ थांग)