2009-03-24 15:34:44

चीनी तिब्बती विद्या विद्वान प्रतिनिधि मंडल की ब्रिटेन की यात्रा

ब्रिटेन की यात्रा कर रहे चीनी तिब्बती विद्या विद्वान प्रतिनिधि मंडल ने 23 तारीख को ब्रिटेन में   चीनी छात्रों के साथ चर्चा की, कई तिब्बती विद्या विद्वानों ने छात्रों से तिब्बत सवाल के प्रति सब से ताजा खबर का परिचय दिया और छात्रों के सवालों का जवाब दिए।

प्रतिनिधि मंडल के प्रधान एवं चीन तिब्बती विद्या अध्ययन केंद्र के विद्वान च्यांग यून ने चीन सरकार द्वारा जारी तिब्बत के जनवादी सुधार के 50 साल पर जारी श्वेत पत्र की पृष्टिभूमि का परिचय दिया। प्रतिनिधि मंडल के तिब्बत जाति के विद्वान ज़ालो और डचि़ज़ोमा ने दलाई लामा के तथाकथिक  उच्च स्वशालन की असलियत  , दलाई लामा व पन्चम   के  संबंध से जुडे छात्रों के सवालों का जवाब दिया।(होवेइ)