संपादकीय में कहा गया है कि कुछ युरोपीय व अमरीकी राजनीतिज्ञ दलाई लामा के कथन पर विश्वास कर पचास वर्ष पूर्व के तिब्बत के एक सुन्दर"शांगरिला"के रुप में कल्पना करते हैं । लेकिन वास्तव में सामंती भूदास व्यवस्था को रद्द करने के बाद ही तिब्बत के नागरिकों को सच्चे माइने में धार्मिक स्वतंत्रता मिली । भूदास व्यवस्था को रद्द कर तिब्बत पूर्व गंभीर कुरूप सामाजिक व आर्थिक ढांचे को बदल कर दिन ब दिन विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है । नष्ट की गई भूदास व्यवस्था तिब्बत का सब से अंधकारमय इतिहास थी, तिब्बती जनता समेत देशी विदेशी चीनी लोग इस अंधकारमय रात के पुनः पैदा होने की इजाज़त नहीं देंगे ।(श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |