24 फरवरी से अब तक तिब्बती लोकतांत्रिक सुधार के 50 साल नामक विशाल प्रदर्शनी का दौरा करने वालों की संख्या एक लाख से अधिक हो गयी ।
इस प्रदर्शनी में पांच सौ फोटो और 180 वस्तुएं व दस्तावेज प्रदर्शित हैं , जिस से फिर एक बार पुराने तिब्बत की अंधकारमय सामंती भूदास व्यवस्था व जनता का .दु:खद जीवन अभिव्यक्त हो गया है और यह दर्शाया गया है कि मुक्त हुए दस लाख भूदास व ग़ुलाम अपना शारीरिक स्वतंत्रता , अस्तित्व और विकास अधिकार प्राप्त कर तिब्बत का मालिक बन गये हैं ।
संबंधित सूत्रों का मानना है कि इस बड़े पैमाने की प्रदर्शनी दो लाख दर्शकों को आकर्शित कर लेगी ।(होवेइ)