विश्व वित्तीय संकट से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश पर पैदा प्रभाव के सवाल का जवाब देते हुए प्रतिनिधिमंडल के नेता, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन प्रतिनिधि सभा की सथायी कमेटी के उपाध्यक्ष शिनजा टेनजिनछोएटा ने कहा कि विश्व वित्तीय संकट से तिब्बत पर बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा है। क्योंकि तिब्बत पर चीनी केन्द्रीय सरकार की पूंजी व समर्थन की शक्ति बहुत बड़ी है और चीन सरकार ने तिब्बत समेत अन्य प्रांतों में घरेलू मांगों को बढ़ाने और आर्थिक वृद्धि को प्रेरित करने के सिलसिलेवार कदम उठाए हैं।
चीनी केन्द्रीय सरकार और दलाई लामा के निजी प्रतिनिधि के बीच संपर्क के सवाल का जवाब देते हुए श्री शिनजा टेनजिनछोएटा ने कहा कि दलाई लामा के प्रति केन्द्रीय सरकार की नीति हमेशा और स्पष्ट रही है। दलाई के साथ संपर्क का द्वार हमेशा खुला है। अगर दलाई लामा देश का विभाजन करने की कार्यवाही छोड़े, तो केन्द्रीय सरकार उन के निजी प्रतिनिधि के साथ संपर्क करने को हर वक्त तैयार है । (ललिता)