चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की तिब्बती स्वायत प्रदेश की कमेटी के प्रचार विभाग के अधिकारी श्री तंग छन मींग ने 21 तारीख को पेइचिंग में कहा कि 50 वर्षों से पहले तिब्बत में हुआ लोकतात्रिक सुधार आंदोलन तिब्बत के इतिहास में सब से विस्तृत, सब से गहरा और सब से महान सामाजिक रुपांतरण है, जो तिब्बत के सामाजिक विकास और मानवाधिकार प्रगति का युगांतर एतिहासिक घटना है।
श्री तंग छन मींग ने उसी दिन आयोजित तिब्बत के लोकतांत्रिक सुधार की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में तैयार बड़ी टी वी डाँक्युमेंटरी फिल्म छलांग के प्रसारण की आरंभ रस्म में कहा कि तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार के पिछले 50 वर्षों में तिब्बती समाज ने दो महान छलांग लगायीं ।एक है, तिब्बत में राजनीति व धर्म से जुड़ने वाली सामंती भूदास प्रणाली को रद्द किया गया है , लाखों भूदासों को मुक्त किया गया है और सामाजिक प्रणाली की महान छलांग पूरी हुई है।दूसरा, तिब्बत में एकताबद्ध, समृद्ध, संभ्यतापूर्ण, जनवादी और सामंजस्यपूर्ण नये तिब्बत के निर्माण की महान छलांग पूरी की गयी है और तिब्बती जनता का नेतृत्व कर चीनी व तिब्बती विशेषता वाले विकास के रास्ते पर चल निकला है। उन्होंने कहा कि अब तिब्बत का आर्थिक व सामाजिक विकास इतिहास के सब से अच्छे विकास दौर में है।
परिचय के अनुसार, छलांग नामक टी वी डाँक्यूमेंटरी फिल्म बड़ी तादाद में एतिहासिक सामग्री, विशेषज्ञों के साथ इंटरव्यू और यथार्थ दृश्यों के माध्यम से इस महान एतिहासिक छलांग का तफसील से विवरण दिया गया है कि प्राचीन काल से ही तिब्बत चीन का एक अखंडनीय भाग रहा है।(श्याओयांग)