2009-03-20 17:57:13

चीन में सब से बड़ा कापीराइट व्यापार बाजार और अधिकारिक कापीराइट पंजीकरण केंद्र---- अंतर्राष्ट्रीय कापीराइट व्यापार केंद्र

योजनानुसार इस केंद्र की छह प्रमुख भूमिका होगी, जिन में राष्ट्र स्तरीय रचना पंजीकरण व प्रमाण पत्र प्रदान करने की सेवा, अंतर्राष्ट्रीय कापीराइट व्यापार संबंधी बहुमुखी सेवा, राष्ट्रीय कापीराइट उद्योग का आदान प्रदान व सहयोग की सेवा, राष्ट्र स्तरीय कापीराइट की मूल्य आकलन सेवा और कापीराइट संबंधी कानूनी संरक्षण की सेवा शामिल हैं।

अंतर्राष्ट्रीय कापीराइट व्यापार केंद्र के जनरल मेनेजर श्री इन जी सोंग ने परिचय देते हुए कहा कि केंद्र कापीराइट के मूल मालिक, उपयोग पक्ष तथा माध्यम संस्था को व्यापार के लिये मंच और स्थल प्रदान करेगा और कापिराइट के व्यापार को न्यायपूर्ण व ईमानदार सेवा प्रदान करेगा, जो पहले के परंपरागत कापीराइट व्यापार से सब से अधिक भिन्न सेवा है।

उन्होंने परिचय देते हुए कहा कि परंपरागत रूप का कापीराइट व्यापार अनियमित था और व्यापार व्यापार करने वाले दोनों पक्षों के लिये जोखिम मौजूद है। दोनों पक्षों के हितों की रक्षा के लिये विशेष सेवा प्रदान करने वाली बहुमुखी व्यवस्था की स्थापना की बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा

परंपरागत व्यापार के तरीके में न्याय व ईमानदारी की गारंटी कम है। हम से उम्मीद बंधी है कि एक ऐसे केंद्र की स्थापना की जाएगी जो ऐसी सेवा व्यवस्था की स्थापना करती है, इस से व्यापक कापिराइट मालिकों और उपयोग करने वालों को अधिक अच्छे व अधिक विश्वासनीय व्यापार वातावरण मिल सकेगा। तभी कापीराइट उद्योग का विकास भी तेज गति और सुव्यवस्थित रूप से किया जा सकेगा और कापीराइट का मूल्य भी बढ़ाया जा सकेगा।

सूत्रों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय कापीराइट व्यापार केंद्र उद्योग के विकास की स्थिति से मेल खाते हुए इंटर नेट के आधार पर कापिराइट ई-कॉमेस का तरीका अपनाएगा और ग्राहकों के साथ नियमित व्यापार गतिविधि भी चलाएगा । चीनी कापीराइट संरक्षण केंद्र के प्रधान त्वान क्वी ज्येन ने कहा कि कापीराइट संबंधी नयी व्यापारिक तरीका खोजा भी जा रहा है। उन्होंने कहा

कापीराइट व्यापार संबंधी सेवा के तौर तरीकों की खोज करने की जरूरत है। नए व्यापार रूप में नेटवर्क और सूचनाकरण की अवश्यकता है, ताकि साल के सभी 365 दिन में सेवा मिल सके। इस लक्ष्य को साकार करने के लिये हमें डिजिटल व्यापार मंच स्थापिक करना चाहिये। कापीराइट अर्थतंत्र व जन जीवन से व्यापक तौर पर संबंधित है, उसे सरल, सुविधापूर्ण, सस्ता, कारगर बनाना चाहिए । एक भौतिक आयाम के साथ नेटवर्क आयाम बनाने का तरीका अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्र में बेमिसाल है, लेकिन वह चीन की वास्तविकता से मेल खाता है। इस के लिए हम कोशिश करेंगे । फिर भी अंत में कौन सा तौर तरीका अपनाया जाना चाहिए, इस के लिये खोज की जाना चाहिए।

सूत्रों के अनुसार चीनी कापीराइट संरक्षण केंद्र की कापीराइट पंजीकरण सेवा संस्था, चीनी कापीराइट जनरल कंपनी, चीनी सृजन उद्योग का कापीराइट विकास संघ आदि उद्यमों व संगठनों ने अंतर्राष्ट्रीय कापीराइट व्यापार केंद्र में प्रवेश किया है। केंद्र चीनी-विदेशी कापीराइट संस्थाओं व व्यापारियों के साथ संपर्क कर रहा है ताकि कापीराइट व्यापार के लिये लाभदायक सहयोग तरीका की खोज की जा सके।

विश्लेषकों के विचार में अंतर्राष्ट्रीय कापीराइट व्यापार केंद्र की स्थापना बौद्धिक संपदा अधिकार के व्यापार व संरक्षण के लिये लाभदायक है और कापिराइट की चोरी व उल्लंघन की कार्यवाहियों पर प्रहार करने तथा बौद्धक संपदा अधिकार के मालिकों के कानूनी हितों की रक्षा करने में मददगार सिद्ध होगी।(रूपा)