चीनी छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग कंपनी के जनरल मैनेजर श्री लू योंग जुंग ने हाल में कहा कि दो से ज्यादा वर्षों के यातायात परिवहन से देखा जाने से यह साबित हुआ है कि छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग की बर्फीली भूमि वाली नींव आम तौर पर स्थिर व मजूबत है और उस का परिवर्तन डिजाइन के दायरे में सीमित रहा है।
परिचय के अनुसार, छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग पर बर्फीली भूमि की कुल लम्बाई 550 किलोमीटर से ज्यादा है। रेल मार्ग के खुलने के बाद अब यात्री रेल गाड़ियां प्रति घंटे 100 किलोमीटर की गति से चल सकती हैं, जो दुनिया में एक रिकॉर्ड है। (श्याओयांग)