चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 19 मार्च को पेइचिंग में आशा दोहराई कि अमरीका अपने देश में चीन के पूंजी निवेश की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
श्री छिन कांग ने अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा अमरीकी अर्थतंत्र को प्रेरित करने के लिए कई खरब अमरीकी डॉलर के सरकारी बांड व कर्ज खरीदने का फैसला किए जाने पर प्रश्नोत्तर में उक्त बात कही।
श्री छिन कांग ने कहा कि हमने देखा है कि अमरीका सरकार ने देश के अर्थतंत्र की प्रेरणा के लिए सिलसिलेवार कदम उठाए हैं। ये कदम कारगर होंगे या नहीं, इस की पुष्टि इन्हें अमल में लाने के बाद ही होगी। चीन की आशा है कि ये कदम जल्द से जल्द कारगर होंगे, ताकि अमरीकी अर्थतंत्र का शीघ्र ही पुनरुत्थान हो और चीनी अर्थतंत्र समेत विश्व अर्थतंत्र के स्वस्थ व सतत विकास को बढ़ावा दिया जाए। (ललिता)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |