2009-03-19 18:20:25

चीन की आशा है कि फ्रांस दोनों देशों के सामान्य विकास के लिए अच्छी स्थिति बना सकेगा

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 19 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दोहराया कि चीन की आशा है कि फ्रांस सक्रिय कदम उठाकर चीन फ्रांस के सामान्य विकास के लिए अनुकूल स्थिति बना सकेगा।

ज़ी-20 शिखर सम्मेलन में चीन फ्रांस दोनों देशों के नेताओं के बीच भेंट-वार्ता होगी या नहीं, इस सवाल को लेकर छिन कांग ने कहा कि चीन हमेशा चीन फ्रांस संबंध को महत्व देता है और इस के लिए प्रयास किया है। चीन फ्रांस की वर्तमान स्थिति का कारण हम सभी जानते हैं और चीन का रुख और मुख्य चिंता फ्रांस को स्पष्ट रुप से मालूम है। (होवेइ)