2009-03-19 18:14:09

चीन में प्रथम राष्ट्र स्तरीय कापीराइट व्यापार केंद्र की स्थापना हुई

हाल में चीनी कापीराइट संरक्षण केंद्र व पेइचिंग के तोंग छङ डिस्ट्रिक्ट की सरकार के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय कापीराइट व्यापार केंद्र औपचारिक रूप से स्थापित किया गया है, जो चीन के प्रथम राष्ट्र स्तरीय कापीराइट व्यापार केंद्र है और वर्तमान चीन में सब से बड़ा कापीराइट व्यापार बाजार है और अधिकारिक कापीराइट पंजीकरण केंद्र भी है। इस की स्थापना से साबित हो गया है कि चीनी कापीराइट संरक्षण विभाग कापीराइट व्यापार के नये रूप के खोज में है ताकि बौद्धिक संपदा अधिकार का कारगर संरक्षण किया जा सके।

नया अंतर्राष्ट्रीय कापीराइट व्यापार केंद्र पेइचिंग के जोंग क्वान छुन विज्ञान व तकनीक उद्यान में स्थित है। इस केंद्र की स्थापना रस्म में चीनी राष्ट्रीय कापीराइट ब्यूरो के उप प्रभारी श्री यान श्याओ होंग ने कहा कि कापीराइट व्यापार केंद्र की स्थापना कापीराइट संबंधी उद्योग के विकास बढ़ाने का एक अहम कदम है। उन्होंने कहा

हमारे देश में बाजार आर्थिक व्यवस्था संपूर्ण नहीं होने और कापीराइट कार्य के देर से शुरू होने तथा कापिराइट वाली रचनाओं के व्यापार में बहुत से सवाल मौजूद होने के कारण कुछ हद तक कापीराइट संबंधी उद्योग के विकास को बाधित किया गया है। अब अंतर्राष्ट्रीय कापीराइट व्यापार केंद्र की स्थापना कापीराइट व्यापार को नियमित व सामान्य बनाने का एक ठोस कदम है। आशा है कि इस केंद्र के जरिये विभिन्न किस्मों की कापीराइट वाली रचनाओं के सृजन, संरक्षण, व्यापार व प्रयोग बढ़ाया जा सकेगा।

जैसा कि श्री यान श्याओ होंग ने कहा है कि चीन में कोपीराइट उद्योग का विकास बहुत देर से शुरू हुआ है। 1990 में चीन में प्रथम रचना अधिकार कानून पैदा हुआ। 1992 में चीन ने बेर्ने संधि व विश्व कापीराइट संधि में भाग लिया, जिस से चीनी कापीराइट बाजार ने विश्व से जोड़ना शुरू किया। 2001 में विश्व व्यापार संगठन में भागीदारी के बाद चीन सरकार ने कापीराइट संरक्षण को अधिक महत्व दिया है और कापीराइट उद्योग का विकास भी तेज कर दिया है। सरकार ने सृजन स्वरूपी राष्ट्र की स्थापना का रणनीतिक लक्ष्य पेश किया। सृजन व कापीराइट उद्योग का संरक्षण व विकास करना जनमत का समान विचार बन गया है। कापिराइट वाली रचनाओं पर आश्रित उद्योग, जैसाकि प्रेस व प्रकाशन, रेडियो टीवी व फिल्म , शिल्प व ललित कला आदि परंपरागत सांस्कृतिक उद्योग काफी विकसित हो गया । इधर के वर्षों में कापीराइट संबंधी परंपरागत सांस्कृतिक उद्योगों के साथ नवोदित उद्योग के विकास में भी बड़ा विकास हुआ है, जैसा कि मल्टी मीडिया, नेटवर्क प्रसार उद्योग, सोफ्टवेयर और एनिमेशन उद्योग के विकास की बड़ी निहित शक्ति दीखी है ।

चीनी कापीराइट संरक्षण केंद्र के आंकड़ों के अनुसार 2008 में चीन में सोफ्ट वेयर के बारे में पंजीकृत कापिराइट रचनाओं की संख्या 2007 से 90 प्रतिशत अधिक है, जो 47 हजार से भी ज्यादा पहुंची थी । चीनी कापीराइट संरक्षण केंद्र के प्रधान श्री त्वान क्वी ज्येन के विचार में देश की संबंधित नीति के बढ़ावे में चीनी कापीराइट उद्योग का विकास तेजी से बढ़ा है, इस के लिये बहुमुखी कापीराइट सेवा की मांग भी बढ़ गयी है। अंतर्राष्ट्रीय कापीराइट व्यापार केंद्र की स्थापना इस के अनुकूल है। उन्होंने कहा

कापीराइट के बारे में सेवा उद्योग राष्ट्र के स्वतंत्र सृजन, विशेष कर उद्यमों की सृजन शक्ति के विकास के लिये बड़ी भूमिका अदा कर सकता है। अंतर्राष्ट्रीय कापीराइट व्यापार केंद्र के जरिये हम बहुउपयोगी सेवा प्रदान करेगा, ताकि राजधानी पर आधारित राष्ट्रीय स्तर वाला और विश्व के उन्मुख कापिराइट व्यापार केन्द कायम किया जा सके।(रूपा)