हमारे संवाददता ने 18 मार्च को तिब्बत के नये निर्मित राजमार्गों और ग्रामीणों व चरवाहों की नयी बस्तियों का दौरा किया । अधिक से अधिक राजमार्गों को अमल में लाने से तिब्बती किसानों व चरवाहों को आने जाने व उत्पादन करने में बड़ी सुविधाएं उपलब्ध हो गयी हैं । जबकि नये मकानों में सथानांतरित निसानों व चरवाहों के मुंह खुशी के मारे मुंह खिले हुए हैं ।
पता चला है कि तिब्बत में 2006 से अब तक पांच लाख 56 हजार किसान व चरवाहे परिवार नये मकानों में स्थानांतरित हो गये। चालू वर्ष में तिब्बत मुख्यतः 19 टाऊंशीपों व कस्बों तथा 213 प्रशासनिक गांवों में मार्गों के निर्माण में जोर पकड़ेगा ।