2009-03-19 09:11:17

चीनी और जनवादी कोरियाई प्रधान मंत्रियों ने "चीन जनवादी कोरिया मैत्री वर्ष"के उद्घाटन समारोह में भाग लिया

"चीन जनवादी कोरिया मैत्री वर्ष"का उद्घाटन समारोह 18 तारीख की रात को पेइचिंग में आयोजित हुआ । चीनी प्रधान मंत्री वन च्यापाओ और चीन की यात्रा पर आए जनवादी कोरियाई प्रधान मंत्री किम योंग इल ने समान रूप से उद्घाटन समारोह में भाग लिया और दोनों ने द्विपक्षीय परम्परागत मैत्री के लगातार विकास को आगे बढ़ाने की आशा जतायी ।

चालू वर्ष चीन और जनवादी कोरिया के बीच कुटनीतिक संबंध की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है । इस वर्ष की पहली जनवरी को दोनों देशों के सर्वोपरि नेताओं श्री हू चिनथाओ और श्री किम जोंग इल ने एक दूसरे के नाम पर संदेश भेजकर बधाई दी और समान रूप से"चीन जनवादी कोरिया मैत्री वर्ष"औपचारिक तौर पर शुरू होने का एलान किया । मैत्री वर्ष के उद्घाटन समारोह की सांस्कृतिक प्रस्तुति का शीर्षक है《मैत्री का गुणगान》। चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्यापाओ ने चीन जनवादी कोरिया मैत्री का उच्च मूल्यांकन करते हुए कहा:

"चीन और जनवादी कोरिया मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश हैं, दोनों देशों की जनता के बीच गहरी व ईमानदार दोस्ती बरकरार रही है । दोनों देशों ने कुटनीतिक संबंध की स्थापना के पिछले 60 वर्षों में द्विपक्षीय आर्थिक व सामाजिक विकास को आगे बढ़ाया, और कोरियाई प्रायद्वीप यहां तक कि सारे उत्तर पूर्वी एशियाई क्षेत्र की शांति व स्थिरता के लिए सकारात्मक योगदान किया ।"

उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनवादी कोरियाई प्रधान मंत्री किम योंग इल ने कहा कि जनवादी कोरियाई जनता जनवादी कोरिया चीन मैत्री को मूल्यवान समझती है । उन का कहना है:

"जनवादी कोरिया चीन मैत्रीपूर्ण संबंध का लगातार विकास करना जनवादी कोरियाई श्रमिक पार्टी व सरकार का हमेशा रूख रहा है । जनवादी कोरियाई श्रमिक पार्टी व सरकार चीन के साथ घनिष्ठ सहयोग कर मैत्री वर्ष की विभिन्न गतिविधियों को सफल बनाने और शानदार उपलब्धियों को हालिस करने  की कोशिश करने को तैयार है।"

पता चला है कि"चीन जनवादी कोरिया मैत्री वर्ष"के दौरान दोनों पक्ष राजनीति, अर्थतंत्र, संस्कृति खेलकूद, विज्ञान व तकनीक और शिक्षा आदि क्षेत्रों में 60 से ज्यादा गतिविधियां चलाएंगे । हर माह में तरह-तरह के आदान प्रदान व मैत्रीपूर्ण गतिविधियां चलाई जाएंगी, जिन में एक दूसरे के यहां पर कला मंडलियों  के अभिनेय , स्मृति प्रदर्शनी और फिल्म सप्ताह आदि शामिल हैं । परम्पराओं का विरासत के रूप में ग्रहण  कर मैत्री को सुदृढ़ करना, आवाजाही का विस्तार कर सहयोग को गरहाना और हाथ मिलाकर समान रूप से भविष्य रचना मौजूदा चीन जनवादी कोरिया मैत्री वर्ष के तीन प्रमुख लक्ष्य हैं । चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्यापाओ ने अपने भाषण में"चीन जनवादी कोरिया मैत्री वर्ष"  के महत्व  और उक्त गतिविधियों पर चीन की उम्मीदों से अवगत कराया  है । उन का कहना है:

"चीन और जनवादी कोरिया के बीच कुटनीतिक संबंध की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में मैत्री वर्ष गतिविधियां आयोजित करने का भारी विशेष महत्व है । जिस से जाहिर है कि   चीन  व जनवादी कोरिया दोनों देश और दोनों देशों की जनता  परम्परागत मैत्री को मूल्यवान समझती ही नहीं , बल्कि दोनों पक्ष साथ मिल कर उज्जवल भविष्य का सृजन करने  को  संकल्पबद्ध व विश्वासनीय भी है । हम सिलसिलेवार गतिविधियों के जरिए चीन जनवादी कोरिया मैत्रीपूर्ण संबंध व सहयोग में नयी जीवंत शक्तियों  का संचार करेंगे । मुझे विश्वास है कि दोनों पक्षों की समान कोशिशों के जरिए चीन जनवादी कोरिया मैत्री वर्ष जरूर प्रत्याशित लक्ष्य प्राप्त कर लेगा और दोनों देशों की मैत्री और फलदायक होगी ।"

भाषण देने के बाद दोनों देशों के प्रधान मंत्रियों ने दो हज़ार दर्शकों के साथ समान रूप से चीनी और जनवादी कोरियाई कलाकारों के शानदार अभिनेय का आनन्द उठाया  ।(श्याओ थांग)   
 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040