2009-03-18 17:29:45
तिब्बती विद्वानों ने कहा कि दस लाख भूदासों की मुक्ति तिब्बत में मानवाधिकार कार्य की महान विजय है
तिब्बती विद्वान टेनजिन चेपा ने 18 तारीख को पेइचिंग में कहा कि दस लाख भूदासों की मुक्ति तिब्बत के मानवाधिकार कार्य की महान विजय है।
इस वर्ष तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार की 50वीं वर्षगांठ है। तिब्बती लोकतांत्रिक सुधार की 50वीं वर्षगांठ पर एक संगोष्ठी उसी दिन पेइचिंग में आयोजित हुई। श्री टेनजिन ने संगोष्ठी में कहा कि भूदासों की मुक्ति के बाद तिब्बत के समाज में भारी परिवर्तन आया है। पिछले 50 वर्षों में तिब्बत के शिक्षा कार्य में भारी उपलब्धियां मिली हैं और बेशुमार तिब्बती सुयोग्य व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया गया है। पिछले 50 वर्षों में तिब्बती जनता के सांस्कृतिक जीवन में उल्लेखनीय उन्नति हुई है। अनेक तिब्बती परम्परागत कलाओं व लोकप्रिय संस्कृति का बचाव व संरक्षण किया गया है।
श्री टेनजिन ने कहा कि हर वर्ष की 28 मार्च को तिब्बती दस लाख भूदासों का मुक्ति दिवस स्थापित करने से तिब्बत के विकास के इतिहास में एक मील का पत्थर स्थापित किया गया है, जिस से यह जाहिर है कि तिब्बत के मानवाधिकार कार्य में महान विजय मिली है। (श्याओयांग)