तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन विभाग के अनुसार इस साल की जनवरी से फरवरी तक तिब्बत ने कुल एक लाख बीस हजार देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया। कुल पर्यटन आय नौ करोड़ नब्बे लाख चीनी व्यान से अधिक रही।
छिंगहाई-तिब्बत रेलवे पर 1 जुलाई 2006 से यातायात शुरु हुआ है, आधारिक संरचना में हुए इस परिवर्तन के कारण तिब्बत व ल्हासा में विकास के लिए अनुकूल स्थिति तैयार हुई है। और तिब्बत में पर्यटन उद्योग का भी तेजी से विकास हुआ है। तिब्बत का विशेष प्राकृतिक दृश्य व संस्कृति ज्यादा से ज्यादा देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। (मीनू)